Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। दुर्ग शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी करने वाले दो चोरों के साथ पुलिस ने खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाला मेशन ठेकेदार है और उसन चोरी के वाहन सस्तेदामों में खरीदकर अपने कर्मचारियों को दे रखे थे। पुलिस ने इस मामले में न्यू आदर्श नगर निवासी मुख्तार अहमद उर्फ सोनू, शंकर नगर निवासी शेख सलीम व ग्राम हनोदा निवासी मोहम्मद बेग उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 एक्टिवा, 3 स्प्लेण्डर व 18 एचएफ डिलक्स मोटर साइकिल बरामद किया है। इनकी अनुमानित कीमत 14.70 लाख रुपए बताया जा रहा है।
यह पूरी कार्रवाई एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग के साथ थाना मोहन नगर, पुलगांव व पद्यमनाभपुर थाने की संयुक्त टीमों द्वारा की गई। दरअसल दुर्ग शहर में वाहनों की चोरियों लगातार बढ़ने पर पुलिस द्वारा ऐसे बदमाशों पर नजर रखी जा रही थी। इस बीच जेल से छूटे बदमाशों पर भी पुलिस की निगरानी थी। इस दौरान पुलिस को सूत्रों से पता चला कि न्यू आदर्ष नगर दुर्ग निवासी मुख्तार अहमद, अपने साथी शंकर नगर दुर्ग निवासी शेख सलीम के साथ मिलकर चोरी की मोटर सायकल बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा है।
शराब की दुकानों के पास करते थे चोरी
सूचना पर टीम द्वारा मुख्तार अहमद एवं शेख सलीम को मोहन नगर क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा गया। शुरुआती पूछताछ पर गुमराह करता रहा लेकिन बाद में उसने पूरी सच्चाई उगल दी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि पिछले एक साल के भीतर थाना मोहन नगर, पुलगांव एवं पद्यमनाभपुर क्षेत्र में चोरियां की है। वे शराब की दुकानों के भीड़ का फायदा उठाकर वाहन चुराते थे। दोनों ने 22 वाहन चुराए और इनमें कई वाहन हनोदा दुर्ग निवासी मोहम्मद बेग उर्फ गोलू को बेच दिया।
ठेकेदान ने कर्मचारियों को दे रखे थे चोरी के वाहन
आरोपियों के बयान के बाद पुलिस की टीम हनोदा में मोहम्मद बेग उर्फ गोलू के पास पहुंची। मोहम्मद बेग पेशे से भवन निर्माण का ठेकेदार है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के वाहन जब्त किए। पुलिस ने कुल 22 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की जिनकी अनुमानित कीमत 14.70 लाख रुपए है। इस पूरी कार्रवाई में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से एएसआई राजेश पाण्डेय, प्रधान आर संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह राजपूत, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक बालमुकुंद साहू, चित्रसेन साहू, जगजीत सिंह, नरेन्द्र सहारे, सनत भारती, कोमल राजपूत, जी रवि, खुर्सीद खुर्रम बक्स, तिलेश्वर राठौर थाना मोहन नगर पुलगांव पद्यमनाभपुर टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।