बीएसपी न्यूज : अब बीएमएस के कर्मचारियों का बर्थडे वेबसाइट पर दिखेगा

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी अब अधिकारियों की तर्ज पर जन्मदिन को भिलाई इस्पात संयंत्र के वेबसाइट पर देख सकेंगे। भिलाई इस्पात मजदूर संघ की मांग पर यह पूरी हुई। यूनियन का मानना था कि अभी कर्मचारियों की संख्या पहले की तुलना में बहुत कम हो गई है।

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी अब अधिकारियों की तर्ज पर जन्मदिन को भिलाई इस्पात संयंत्र के वेबसाइट पर देख सकेंगे। भिलाई इस्पात मजदूर संघ की मांग पर यह पूरी हुई। यूनियन का मानना था कि अभी कर्मचारियों की संख्या पहले की तुलना में बहुत कम हो गई है। इस कारण अगर कर्मचारियों का भी बर्थडे सिस्टम में अपलोड किया जाएगा तो सिस्टम पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा इसके अलावा ई डीपीआर के द्वारा पहले की तरह अटेंडेंस दिखा जाने की मां की थी इन मांग पर मुख्य महाप्रबंधक पर्सनल ने शीघ्र ही सार्थक पहल कर निर्णय करने का आश्वासन दिया था इसमें से सभी कर्मचारियों का बर्थडे सिस्टम में दिखाया जाना शुरू हो गया है तथा उम्मीद है कि ई डीपीआर के द्वारा अटेंडेंस दिखाए जाने की मांग भी एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी मांग को लगभग 1 हफ्ते बाद सार्थक रूप में आने पर भिलाई स्पात मजदूर संघ ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है कि इससे कर्मचारियों का आत्मविश्वास एवं मनोबल बढ़ेगा और उनके उनके सम्मान में वृद्धि होगी।
चर्चा के लिए विशेष तौर पर अध्यक्ष आई पी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि शंकर सिंह उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी शारदा गुप्ता विनोद उपाध्याय वशिष्ठ वर्मा अशोक माहोर प्रवीण मारडिकर थे।