सहकारी समिति में सेंधमारी, चोर ने नगदी के साथ पार किया 3.5 किलो काजू… तलाश में जुटी पुलिस


भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र में सहकारी समिति में सेंधमारी हुई है। घटना 4-5 जनवरी की दरमियानी रात की है। अज्ञात चोर ने सहकारी समिति में घुसकर 20 हजार रुपए नगदी के साथ ही 3.5 किलो काजू चुरा लिया। दूसरे दिन जब प्रबंधक व अन्य कर्मी सहकारी समिति पहुंचे तो चोरी की जानकारी दी। इस मामले में प्रबंधक की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।  

चोरी का यह मामला सेक्टर 5 स्थित देव संस्कार साख सहकारी समिति मर्यादित का है। शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार पटेल ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि सेक्टर 05 सड़क 32 क्वाटर नंबर 1 बी भिलाई मे संचालित देव संस्कार साख सहकारी समिति मर्यादित में 4 जनवरी की शाम से 5 जनवरी की सुबह के बीच चोरी हुई। उन्होंने बताया कि रोज की तरह 4 जनवरी की शाम 5.30 बजे शाखा को बंद किया गया। 5 जनवरी की सुबह शाखा पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि आलमारी व उसका लाकर टूटा हुआ था। लाकर मे रखी नगदी रकम 20000 रुपए, एक जोड़ी चांदी की पायल, कुछ पीतल के बर्तन व 3.5 किलो काजू चोरी हो गया। इस मामले भिलाई नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।