पैसा जमा करने बैंक जा रहे व्यवसायी की जेब कटी, पुलिस ने पीछा कर बदमाश को पकड़ा… बाइक व नगदी जब्त


जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे व्यवसायी की जेब कट गई। वह जैसे ही बैंक पहुंचा और जेब चेक किया तो पाया कि जेब खाली है। इसके बाद बिना देर किए वह पुलिस के पास पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से संदिग्ध की पहचान की और सड़क पर लगे अन्य कैमरों की फुटेज का पीछा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 40 हजार नगद व बाइक बरामद किया है। मामला कुनकुरी थाने का है।

मिली जानकारी के अनुसार कपिल प्रसाद गुप्ता (64) मंगलवार की दोपहर को कुनकुरी स्थित एक बैंक में 40 हजार रुपए जमा करने गये थे। पैसा अपनी पैंट के जेब में जमा पर्ची सहित रखे थे। बैंक में देखने पर पता चला कि जेब में रखा नगदी रकम 40 हजार उनके जेब में नहीं था। संभवत: किसी ने उनकी जेब काट ली थी। इसके बाद वे तुरंत कुनकुरी थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में बिना देर किए सीसी टीवी फुटेज चेक की।

सीसी टीवी फुटेज में संदिग्ध की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने रास्तों में लगे कैमरों की फुटेज के आधार पर उसका पीछा किया। शिकायत दर्ज होने के लगभग एक घंटे में ही कुनकुरी से ग्राम बम्हनी थाना दुलदुला तक पुलिस ने मोटर सायकल से भाग रहे संदेही दिनेश साहू का पीछा कर उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में उसने जेब से रुपए निकालने की बात मान ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दिनेश साहू को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त होंडा साईन मोटरसायकल को जब्त किया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुनील सिंह, एएसआई मनोज साहू, महिला प्रधान आरक्षक अलिका पैंकरा, आरक्षक 597 पूनमलाल, आरक्षक जितेन्द्र गुप्ता, आरक्षक चंद्रशेखर बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।