सीए ब्रांच ने किया नए उत्तीर्ण चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का अभिनंदन, दिये टिप्स

भिलाई सीए ब्रांच के अंतर्गत सिकासा के द्वारा नए उत्तीर्ण चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राधानाचार्य प्रशांत वशिष्ठ, एवं सुश्री पुरवा रोजिंदर, प्रसिद्ध कार्पोरेट ट्रेनर उपस्थित थे, जिन्होंने सभी नए चार्टर्ड एकाउंटेंट को शुभकामनाएं दीं।

भिलाई नगर। भिलाई सीए ब्रांच के अंतर्गत सिकासा के द्वारा नए उत्तीर्ण चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राधानाचार्य प्रशांत वशिष्ठ, एवं सुश्री पुरवा रोजिंदर, प्रसिद्ध कार्पोरेट ट्रेनर उपस्थित थे, जिन्होंने सभी नए चार्टर्ड एकाउंटेंट को शुभकामनाएं दीं। अतिथिद्वय द्वारा सभी नए सीए सदस्यों अपने कार्याक्षेत्र में किस प्रकार कार्य किया जाये और तथ्यों का बारिकी से अध्ययन करने आदि पर टिप्स दिये। सिकासा चेयरमेन सीए राहुल बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कुल 22 छात्रों ने सीए के रूप में अर्हता प्राप्त की और सीए इंटर में ऑल इंडिया रैंकिंग प्राप्त करने वाले छात्र समर्थ राज  जिन्होंने सीए इंटर में ऑल इंडिया 44 रैंक हासिल की उन्हें भी ब्रांच द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्रांच चेयरमेन सीए प्रदीप पाल, सीए श्रीचंद लेखवानी, सीए सूरज सोनी, सीए अंकेश सिंह एवं सिकासा सचिव नंदिनी कटारिया भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।