पोस्टिंग से रिलेटेड आ रहे कॉल्स, हो रही पैसों की डिमांड, जिम्मेदारों ने बताया भ्रामक

दुर्ग. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलग्रहण विकास घटक-2.0 अंतर्गत जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केंद्र जिले में WCDC लेवल पर कई पदों के लिए दावा-आपत्ति आमंत्रित का प्रकाशन किया गया है। उक्त से संबंधित पोस्टिंग से लेकर पैसों की डिमांड की जा रही है, जिसे जिम्मेदारों ने भ्रामक करार दिया है। साथ ही ऐसे तत्वों से बचने की बात कही है।

दुर्ग. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलग्रहण विकास घटक-2.0 अंतर्गत जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केंद्र जिले में WCDC लेवल पर कई पदों के लिए दावा-आपत्ति आमंत्रित का प्रकाशन किया गया है। उक्त से संबंधित पोस्टिंग से लेकर पैसों की डिमांड की जा रही है, जिसे जिम्मेदारों ने भ्रामक करार दिया है। साथ ही ऐसे तत्वों से बचने की बात कही है।

लेखापाल एक एवं PIA लेवल पर WDT सदस्य (यांत्रिकी) एक, WDT सदस्य (आजीविका) दो, WDT सदस्य (समूह विकास) के लिए दो और लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक पद के लिए संविदा नियुक्ति के संदर्भ में प्राप्त आवेदनों के आधार पर कार्यालय उप संचालक कृषि के द्वारा 20 अप्रैल को दावा आपत्ति सूची का प्रकाशन किया गया है।

दावा आपत्ति निराकरण के बाद कंप्यूटर कौशल परीक्षा और अन्य तय मापदंडों के आधार पर वरियता लिस्ट तैयार की जाएगी। उक्त जनाकारी देते हुए उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक (WCDC) ने जानकारी दी है कि कुछ आवेदकों द्वारा यह संज्ञान में लाया गया है कि उन्हें अनजान व्यक्ति द्वारा फोन कर नियुक्ति करवाने के संबंध में राशि की मांग की जा रही है।

इस संबंध में DDA ने आवेदकों को सूचित किया जा रहा है कि वे इस प्रकार के किसी भी प्रकार के फर्जी कॉल पर भरोसा न करें। साथ ही किसी भी तरह से राशि का हस्तांतरण बिल्कुल भी न करें। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे किसी भी नियुक्ति के लिए विभागीय स्तर पर पैसे नहीं लिए जाते है। ऐसे लोगों, कॉल्स और मैसेज को दूरी बनाए क्योंकि यह सब फर्जी है।