करियर टेक नॉलेज : कोई भी काम सीखने से पहले उसके हर पहलू को समझना है जरूरी

करियरन न्यूज। करियर की बात। काश, ऐसा होता कि मैं भी इंग्लिश में मीटिंग ले पाता! काश, ऐसा होता कि मैं भी इतनी अच्छी कोडिंग कर पाता! काश ऐसा होता कि मैं भी इतनी अच्छी कुकिंग या फोटोग्राफी कर पाता या कार चला पाता!

करियरन न्यूज। करियर की बात। काश, ऐसा होता कि मैं भी इंग्लिश में मीटिंग ले पाता! काश, ऐसा होता कि मैं भी इतनी अच्छी कोडिंग कर पाता! काश ऐसा होता कि मैं भी इतनी अच्छी कुकिंग या फोटोग्राफी कर पाता या कार चला पाता!

अपने जीवन को बेहतर बनाने के अवसरों को देखते हुए हम अक्सर ना-जाने कितनी स्किल्स को सीखना चाहते हैं। फिर वह चाहे शौक के लिए हो या उपयोगिता के लिए। लेकिन कई बार समय की कमी के चलते, कई बार रिसोर्सेज के अभाव में या फिर किसी और कारण से उसे नहीं सीख पाते।

आज मैं आपको एक ‘फाइव स्टेप मॉडल’ बताऊंगा जिन्हें अपनाकर आप जो चाहे वो करना सीख सकते हैं।

फाइव स्टेप मॉडल

1) पहला कदम – आत्म-मंथन – हर स्किल सीखना, हर शौक पूरा करना जरूरी नहीं

सबसे पहले यह देखें कि जो भी स्किल आप सीखना चाह रहे हैं, फिर वह कोई विदेशी भाषा हो, कंप्यूटर कोडिंग या कोई नया सॉफ्टवेयर हो, या फिर कुकिंग, फोटोग्राफी या कार्पेन्टिंग, या कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखना हो, वास्तव में आपका इंटरेस्ट है या नहीं। कई बार हम केवल थोड़े समय के लिए आकर्षित होते हैं और उन्हें सीखने में महंगे रिसोर्सेज और समय व्यर्थ कर देते हैं।

2) दूसरा कदम – तय करें – सीखने की योजना बनाने का सही समय और माहौल

जब आप यह पाएं कि वास्तव में आपका उस स्किल में इंटरेस्ट है, यानी आप यदि लगभग एक साल तक नियमित रूप से उस काम को करना पसंद करते हैं, तो ही उसे आगे सीखने की योजना बनाएं। साथ ही आपके इस निर्णय से आपकी और आपके परिवार वालों की लाइफ में सामान्य तौर पर बेहतरी हो रही हो तभी इसे सीखने के रास्तें पर आगे बढ़ें!

3) तीसरा कदम – ग्लैमर के परे जाएं – सच्चाई को समझने का प्रयास करें

मोहम्मद बिन तुगलक बनने से बचें। किसी स्किल में भारी निवेश करने से पहले, खुद उस स्किल्स से सम्बंधित ब्लॉग्स, आर्टिकल्स और किताबों का अध्ययन करें। अपने स्तर पर धीरे-धीरे स्किल सीखने का प्रयास करें।

4) चौथा कदम – पायलट प्रोजेक्ट – वास्तविक प्रोजेक्ट के पहले, पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य करें

आंकड़े बताते हैं कि पहले पायलट प्रोजेक्ट का फीडबैक लेकर शुरू किए गए प्रोजेक्ट्स में से 98.5% सफल होते हैं। जिस स्किल या काम को आप करना सीखने जा रहे हैं, यदि उसमें बहुत अधिक धन के निवेश की जरूरत है, या उसमें बहुत अधिक समय देने की जरूरत है, तो बेहतर है कि आप पहले वैसा ही पायलट प्रोजेक्ट अर्थात काम छोटे पैमाने पर कर के देखें। उस फील्ड के लोगों से नेटवर्क बढ़ाएं। अपने पायलट प्रोजेक्ट का फीडबैक लें।

5) पांचवा कदम – सही एक्सपर्ट ढूंढें – एक्सपर्ट प्रशिक्षण प्राप्त करें

जब आप श्योर हो जाएं कि जो स्किल आप सीखना चाह रहे हैं वह आपके जीवन की बेहतरी के लिए है और आप उसे लम्बे समय तक करना जारी रख पाएंगे तो आप इसमें ‘एक्सपर्ट्स से प्रशिक्षण’ के स्टेप पर आ सकते हैं।