CG BIG Breaking : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में दंतेवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा ने नामांकन दाखिल किया


CG BIG Breaking :  दंतेवाड़ा ! आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में दंतेवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा का नामांकन दाखिल किया गया । इस दौरान सबसे पहले भूपेश बघेल ने बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी के दर्शन किये ।

दंतेवाड़ा में संकल्प सभा भी आयोजित की गई थी सभा के मंच से सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने से भाजपा को आड़े हाथों लेते कहा कि देश के प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं की नज़र बस्तर के खनिज संशाधनों पर है जिन्हें बेचना चाहते है । बैलाडीला के लौह खदानों में से एक 13 नंबर खदान को अडानी को बेचने की कोशिश की जिसका विरोध आदिवासी भाइयो ने किया तब हमने इस पर रोक लगाई , नगरनार निजीकरण के विषय मे प्रधानमंत्री एक शब्द नही बोले केवल लोकार्पण कर चले गए जो निजी कंपनी के हाथ मे जाने वाली है ।

CG BIG Breaking : छत्तीसगढ़ का चावल खरीदने से इंकार कर दिया और अब पूरा चावल खरीदने की झूठी बात खुले मंच से कर रहे है । भूपेश बघेल ने सरकार की उपलब्धि गिनाते कहा कि कोरोना के चलते सरकार सिर्फ 3 साल ही काम कर पाई इस कोरोना काल के दौरान भी कोई भूखा नही रहा । हमने रोजगार के हर अवसर दिए, शासकीय कर्मचारियों के लिए ops लागू करवाई। हमने अपनी संस्कृति परंपरा को आगे बढ़ाया ।भाजपा कार्यकाल में बंद हो चुके बस्तर के लगभग 300 स्कूलों को पुनः खुलवाया । भाजपा के शासन काल मे झीरम जैसी षणयंत्र रचे गए , जहां नक्सली आतंक का डेरा रहता था अब शांति बहाली हुई है । शिक्षा के क्षेत्र में सैकड़ो इंग्लिश मीडियम आत्मानंद स्कूल खुलवाए ।