CG Breaking : गहरी खाई में गिरी पिकअप, 18 की मौत …. तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे सभी


कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बड़ा हादसा हो गया है।  जिले के अंतर्गत कूकदूर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाहपानी इलाके में तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रही पिकअप वाहन गहरे खाई में गिर गई। पिकअप में 25 से ज्यादा लोग सवार थे। पिकअप पलटने से 18 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण रेस्क्यू में जुट गए हैं। वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सेमहारा गांव से पिकअप में सवार होकर निकले थे। इसके बाद दोपहर करीब 1:45 बजे गांव लौट रहे थे। कूकदूर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाहपानी इलाके में इनकी पिकअप गहरी खाई में गिर गई। घटना स्थल पर 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं 9 घायलों में से 5 की अस्पताल में मौत हो गई। 4 गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। हादसे में मीराबाई (48), टीकू भाई (40), सिरदरी (45), जालिम बाई (35), मंगिया बाई (60), जंगलों बाई (62), सिया बाई (50), किरण (15), पटोरीं भाई (35), धनिया बाई (48), शांति बाई (35), प्यारी बाई (40) व सोनम (16) की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की संख्या भी और बढ़ सकती है। घटना स्थल वनांचल क्षेत्र बताया जा रहा है पुलिस की गाड़ियों में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

कबीरधाम जिले में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सांसद संतोष पाण्डेय, गृह मंत्री विजय शर्मा, दुर्ग सांसद विजय बघेल,  उप मुख्यमंत्री अरुण साव व पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने की संवेदना व्यक्त की है। हादसे पर सीएम साय ने दुख जताते हुए कहा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 7 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

कबीरधाम एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की हैं। उन्होंने बताया कि कूकदूर थाना क्षेत्र में पिकअप खाई गिर गई है। पिकअप में लगभग 25 लोग सवार थे जो तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे और वापस हो रहे थे  सूचना मिली है पुलिस टीम घटनास्थल को रवाना हुई और रेस्क्यू शुरू किया गया।

खाबर अपडेट हो रही है………….