Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की सरगुजा पुलिस ने एक ऐसे ठक गिरोह को पकड़ा है जो प्रधानमंत्री आवास योजना के पर्यवेक्षक बनकर भोले भाले ग्रामीणों से ठगी करते हैं। तीनों ठग उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं। पिछले एक साल से यह शातिर ठग धनबाद, रांची, गुमला, बोकारो, जशपुर, पत्थलगांव आदि स्थलों पर घूम-धूम कर करीब 150 ग्रामीणों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। आरोपियों ने लगभग 30 लाख से अधिक की राशि ठगने की बात बताई है। पुलिस ने तीनों के कब्जे से 2 अपाचे मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल, 1 टैबलेट, नगदी 24000 रुपए जब्त किया है।
दरअसल सरगुजा पुलिस को मुखबिर के जरिए तीन संदिग्धों की मोटरसाइकिल पर घूमने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की और गंगापुर के पास 2 अपाचे मोटरसाईकल में घूम रहे तीनो संदेहियों को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना असली काम बता दिया। तीनों ने बताया कि वे गांवों में जाकर ग्रामीणों से सरकारी अफसर बनकर ठगी करते हैं। पकड़े गए संदेहियों में रोहित तिवारी, कृष्णा कुमार पाण्डेय व गौतम पाण्डेय शामिल हैं। सभी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हैं।
पीएम आवास का पर्यवेक्षक बताते थे तीनों
पूछताछ में तीनों शातिर बदमाशों ने बताया कि वे योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मार्णाधीन मकान में जाकर पीएम आवास योजना का को पर्यवेक्षण अधिकारी बताते और मकान निर्माण कार्य में अनियमितता एवं देरी से निर्माण का हवाला देते हुए ग्रामीणों को डराते की बाकि किश्त जारी नहीं होगी। किश्त जारी कराने के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों से 20-30 हजार रुपए वसूल कर लेते थे। ठगी के दौरान विश्वास दिलाने के लिए तीनों शातिर ग्रामीणों को हांथ में नगदी रकम के साथ अपने पास रखे टैबलेट में उनकी फोटो भी लिया करते थे।
बतौली एवं रघुनाथपुर के ग्रामीणों से की ठगी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने सरगुजा जिले में बतौली एवं रघुनाथपुर थाना क्षेत्र ग्रामीणों से ठगी करना स्वीकार किया। इस दौरान अपने पास रखे टैबलेट में उसकी फोटो भी दिखाई। उनके पास से ठगी की गई 24000 रुपए नगद राशि एवं उनके बैंक खातों में करीब 60,000 धोखाधड़ी की राशि जमा करना स्वीकार किया है। आरोपियों के विरूद्ध चैकी रघुनाथपुर में प्रार्थी तिलक केरकेट्टा निवासी पहाड़पारा ग्राम कोट ने 25000 रूपए की ठगी की रिपोर्ट पर धारा 420, 34 तथा थाना बतौली की प्रार्थिया केलाजो कुजुर निवासी सुआर पारा बतौली की रिपोर्ट पर धारा 420, 34 तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई। यही नहीं आरोपियों के बैंक खातो में जमा राशि के लिए संबंधित बैंक से संपर्क कर फ्रिज करने की कार्रवाई भी की जा रही है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, आरक्षक अशोक यादव, जितेश साहू, मनिष सिंह, विकाश सिंह, संजीव चौबे, सुयश पैकरा आदि शामिल रहे।