CG Crime: मालिक से रंजिश भुनाने कर दी नौकर की हत्या, मास्टर माइंड प्रकाश गोलछा फरार, 4 आरोपी गिरफ्तार


CG Crime:  राजनांदगांव। अरिहंत ट्रेडर्स के कर्मचारी सुरेश जोशी की मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। सुरेश की हत्या के आरोप में राजनांदगांव पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की प्लानिंग करने वाला मास्टर माइंड प्रकाश गोलछा घटना के दिन से फरार है। पूछताछ में आरोपियों से स्वीकार किया है कि प्रकाश गोलछा ने अरिहंत ट्रेडर्स ज्ञानचंद बाफना से रंजिश निकालने के लिए षड़यंत्र रचा और मालिक से रंजिश भुनाने उसके नौकर की हत्या कर दी।

CG Crime: सुरेश जोशी की हत्या का खुलासा करते हुए एसपी मोहित गर्ग और एएसपी राहुल देव ने बताया कि घटना को मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा के फार्म हाउस में अंजाम दिया गया था, जिसके बाद शव को चारों ने मिलकर पार्रीकला के पास लाकर छोड़ दिया था। फरार मुख्य आरोपी प्रकाश ने अरिहंत ट्रेडर्स के मालिक को ब्लैकमेल करने की साजिश रचकर चारों आरोपियों को अपने साथशामिल किया था।

CG Crime: पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा ने आरोपियों को पैसों का लालच देकर अपने प्लान में शामिल किया था। पुलिस ने सुरेश की हत्या के आरोप अंबागढ़ चौकी के छछानपहरी निवासी दयाराम साहू (36 वर्ष), डोंगरगांव महरूम निवासी मनीष खुटेल (21 वर्षीय), राजनांदगांव वार्ड 15 बैला पसरा निवासी नितेश सेन (27 वर्षीय) और बालोद जिले के रानीतराई निवासी प्रेमेंद्र निर्मलकर (37 वर्षीय) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा की तलाश तेज कर दी है।