CG Crime : ज्वेलरी खरीदने के बाद फर्जी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन दिखाकर भाग जाता था शातिर… बेंगलुरू से पकड़ाया शातिर


कबीरधाम। छत्तीसगढ़ की कबीरधाम पुलिस ने बेंगलुरू से शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। खुद को इनकम टैक्स का अफसर बताकर ज्वेलरी शॉप में पहले खरीदारी करता है और उसके बाद फर्जी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन दिखाकर फरार हो जाता है। इस मामले में कवर्धा में संचालित यश ज्वेलर्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू हुई और कबीरधाम पुलिस ने उसे बेंगलुरू से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि शातिर छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों में इसी तरह का फर्जीवाड़ा कर चुका है।

कबीरधाम पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम विशाल आरएन पिता राजकुमार निलंगे, उम्र 28 कैंपेगोवड़ा नगर, होडबल्लापुर, बेंगलुरू ग्रामीण (कर्नाटक) का निवासी है। कवर्धा के यश ज्वेलर्स संचालक यश जैन ने 26 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 26 अप्रैल की दोपहर 12.54 बजे एक व्यक्ति आया। उसने अपना नाम धवल चौहान बताया और कहा कि वह इनकम टैक्स अधिकारी है।

उसने बताया कि रायपुर में उसके भाई की सगाई है और इसके लिए सोने की चेन व एक अंगूठी खरीदी। दोनों की कुल कीमत एक लाख 84 हजार 880 रुपए हुई। बिल होने के बाद उसने ऑनलाइन पेमेंट किया और मोबाइल स्क्रीन पर ट्रांजेक्शन भी दिखा दिया। इसके बाद वह दुकान से बाहर निकल गया। इसके बाद जब यश जैन ने अपना खाता चेक किया तो उसके रुपए क्रेडिट नहीं हुए। इसके बाद उसने इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर कवर्धा लेकर पहुंची। पूछताछ में आरोपी ने छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों के साथ-साथ मध्यप्रदेश, कर्नाटक के कई ज्वेलरी शॉप में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को विशाल आरएन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।