CG Crime : एंबुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे थे बदमाश, पुलिस की जांच में ऐसे पकड़ाए तस्कर… 2 करोड़ का गांजा जब्त


बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े गैंग को पकड़ने में सफलता पाई है। तस्करों ने गांजा तस्करी के लिए 108 एंबुलेंस का सहरा लिया। एंबुलेंस में भरकर गांजा ओड़िशा से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था।  बलौदाबाजार- -भाटापारा सड़क मार्ग में पटपर चौंक के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने 108 एंबुलेंस को रुकवाया। जांच हुई तो पुलिस भी हैरान रह गई। एंबुलेंस में एक दो नहीं बल्कि पूरे 7 क्विंटल 52 किलो गांजा अलग अलग पैकेट में भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने एंबुलेंस के साथ गांजा जब्त किया। जब्त गांजा का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ 25 लाख 60 हज़ार रुपए बताया जा रहा है। तस्करों के पास पुलिस ने 50 हजार रुपए नगद भी बरामद किया है। पुलिस ने  गांजा, नगदी व एम्बुलेंस सहित कुल 2 करोड़ 41 लाख 10 हजार रुपए का मशरूका जब्त करने में सफलता पाई है।

उल्लेखनीय है कि ओड़िशा से बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी होती है और छत्तीसगढ़ के रास्ते अन्य राज्यों में पहुंचता है। तस्करों द्वारा अलग अलग तरीकों से गांजा की तस्करी की जाती है। आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सदानंद कुमार द्वारा एएसपी अविनाश ठाकुर को जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर से गिधौरी, कसडोल, बलौदाबाजार होते हुए भाटापारा की ओर जाने वाली सड़क मार्ग में लगातार पुलिस द्वारा निगरानी करने निर्देशित किया गया। इसी बीच थाना कसडोल के निरीक्षक परिवेश तिवारी को मुखबिर एवं विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर से बलौदाबाजार होते हुए सड़क मार्ग द्वारा एम्बुलेंस वाहन के माध्यम से भारी मात्रा में गांजा लेकर गांजा तस्कर आने वाले हैं।

सूचना पर एसडीओपी भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में साइबर सेल से प्रभारी उप निरीक्षक प्रियेश जान, प्रधान आरक्षक भारत पठारी, आरक्षक यशवंत यादव अजय यादव, अभिनव चौबे, राकेश पाटले एवं अरविंद कौशिक की टीम द्वारा बताए गए एंबुलेंस का पीछा किया गया। थाना भाटापारा ग्रामीण से थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पाटले के नेतृत्व में उनि नारद बंजारे, प्रआर सुनील वैष्णव, नरेंद्र निषाद, मनोज वर्मा, आरक्षक तिलक चन्द्रवंशी, अजय साहू, कृष्णा जांगड़े, गौरीशंकर कश्यप, आशुतोष बंजारे की पुलिस टीम द्वारा बलौदाबाज़ार-भाटापारा सड़क मार्ग में पटपर चौक पेट्रोल पम्प के पास नाकाबंदी की गई। वहां पर 108 एम्बुलेंस वाहन क्रमांक CG04 HD 7836  को रोका गया। एम्बूलेंस में चालक सहित 02 लोग बैठे थे, जिनसे पूछताछ पर दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। तत्पश्चात दोनों व्यक्तियों को नीचे उतारकर एम्बुलेंस वाहन की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान वाहन के पीछे 24 प्लास्टिक बोरी में  752 पैकेट में बंधा गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात 108 एम्बुलेंस वाहन में मिले गांजा का विधिवत तौल कराया गया जो कि कुल 7 क्विंटल 52 किलो निकला। पुलिस ने पूरा गांजा जब्त किया। उक्त गांजा का बाजार मूल्य 2 करोड़ 25 लाख 60 हज़ार रुपए बताया गया है। साथ ही 108 एम्बूलेंस वाहन क्र. CG04 HD 7836 अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए तथा आरोपियों से नगद ₹50,000 भी जप्त किया गया है। इस प्रकार संपूर्ण कार्रवाई में 752 किलोग्राम गांजा सहित कुल 2 करोड़ 41 लाख 10 हजार रुपए का मशरूका जब्त किया गया है। जांच पर एंबुलेंस वाहन की डेक्सबोर्ड में दो नंबर प्लेट, जिसमें MH43 BX 5728 भी जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में धारा 20 B NDPS एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपियों में सागर चौहान (24) निवासी चन्द्रनगर वार्ड न. 11 कोहका कुम्हारी, ज़िला दुर्ग तथा वकील कुमार गौतम (31) निवासी धनावर थाना लालगंज ज़िला मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी सागर चौहान द्वारा एंबुलेंस वाहन को AIMS रायपुर से लेकर आरंग, बसना, सरायपाली होते हुए बरगढ़ उड़ीसा ले जाया गया, तत्पश्चात वहां से गांजा लेकर सुहेला, डोंगरीपाली, बरमकेला, सारंगढ़, गिधौरी, लवन, बलौदाबाजार, भाटापारा होते हुए मध्य प्रदेश ले जाने की आरोपियों की योजना थी। एंबुलेंस वाहन हेमंत सिंह निवासी नवी मुंबई के नाम पर दर्ज है, जिसके द्वारा शिवशंकर नामक व्यक्ति के माध्यम से एंबुलेंस वाहन को अंकित दिल्ली निवासी को बिक्री करना बताया गया है, परंतु अभी तक वाहन स्वामी नाम ट्रांसफर नहीं कराया गया है। प्रकरण में एंबुलेंस स्वामी हेमंत सिंह, अब्दुल अंसारी निवासी मिशन रोड कोरबा एवं भिलाई निवासी प्रतीक की पतासाजी जारी है।