CG Crime : सौतेली मां व भाइयों ने मिलकर युवक की कर दी हत्या, एक दिन पहले मिली थी अधजली लाश


बिलासपुर। जिले के सिरिगट्टी थाना क्षेत्र में सोमवार को मिली अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में महिला व उसके तीन बेटों को गिरफ्तार किया है। वहीं मृतक कोई और नहीं बल्कि महिला का सौतेला बेटा था। घर पर हुए विवाद के बाद मां ने अपने दोनों बेटों के साथ पहले अपने सौतेले बेटे की हत्या की और उसके बाद जंगल में लेजाकर शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया था। पुलिस ने अधजली लाश बरामद की थी ओर जेब से मिले एक पर्चे के जरिए आरोपियों तक पहुंची।

बता दें सिरगिट्टी पुलिस को फदहाखार जंगल में 4 फरवरी को एक अधजली लाश मिली थी। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले थे। इसके अलावा उसे जूट के बोरे से ढंक जलाने की कोशिश की गई थी। पुलिस को जांच के दौरान मृतक की पेंट के जेब से एक पर्ची मिली थी। पर्ची पर मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम रवि साहू निवासी बिर्रा रोड चांपा है। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पता चला कि रवि साहू पिता स्व.मोहनलाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बिर्रा रोड चाम्पा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा का उसके सौतली मां हेमलता साहू व उसके दोनों नाबालिग भाईयों से अक्सर वाद-विवाद होता था। इसी बीच 31 जनवरी 2024 की सुबह लगभग आठ बजे मृतक आवेश में अपने घर में आग लगा दी थी। जिससे घर का काफी सामान जल गया। इस बात को लेकर दोपहर लगभग 2.30 बजे फिर परिवार में वाद-विवाद हुआ। इसके बाद रवि साहू का कुछ पता नहीं चला।

विवाद के बाद सिर पर रॉड मार की थी हत्या
जांच के दौरान पुलिस को पुलिस ने मृतक की सौतेली मां हेमलता साहू व उसके दोनों नाबालिग भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक रवि के सौतेले नाबालिग भाई 31 जनवरी की दोपहर लगभग तीन बजे रवि साहू से वाद-विवाद होने पर लोहे के पाइप से सिर पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई।  हत्या के बाद आरोपी दोनों नाबालिक भाईयों के द्वारा साक्ष्य छुपाने की कोशिश की। किराये की कार सीजी 11 बीजे 7961 मे कोसमण्दा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा के रहने वाले ड्राइवर सुनील यादव की सहायता से शव को लोड कर घटना की रात फदहाखार के जंगल में शव को रखकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। अपराध और साक्ष्य पाने के बाद आरोपी हेमलता साहू, सुनिल यादव और मृतक के दो नाबालिग भाई को पुलिस ने पांच फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड में भेज दिया।