Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
जगदलपुर। यहां के एक शिक्षक ने बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 11 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की। 17 लोगों से अलग अलग किश्तों में 11 लाख 60 हजार रुपए ले लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। ज्वाइनिंग के लिए जाने पर इन लोगों को पता चला कि नियुक्ति पत्र तो फर्जी है। इसके बाद सभी ने उससे अपने पैसे मांगे लेकिन वह टाल मटोल करता रहा। परेशान लोगों ने शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए मांवलीगुडा में रहने वाले बिजली मिस्त्री पदमन कश्यप ने बताया कि सुखराम सूर्यवंशी निवासी पोडागुडा के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख 60 हजार रूपये की ठगी किया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके साथ उसकी छोटी बहन अनिता कश्यप 12 वीं पास होने के साथ ही बेराजगार भी हैं। दोनों शासकीय नौकरी की तलाश कर रहे थे, उसी दौरान अगस्त माह में दोस्त रायसिंग मौर्य ने शिक्षक सुखराम सुर्यवंशी पिता फरसू सुर्यवंशी से मिलवाया जिसने बताया कि जगदलपुर कलेक्टर ऑफिस में मेरा परिचय उपर तक है।
लोगों की नौकरी जिला सत्र न्यायालय जगदलपुर में भृत्य एवं सहायक ग्रेड 3 के पद पर लगवाने की बात कहते हुए भृत्य पद के लिये डेढ लाख रूपये एवं सहायक ग्रेड 3 के लिये 2 लाख रूपये लगने की बात कही, नौकरी नही लगने पर तुरंत पैसा वापस देने की बात कहते हुए लोगों को झांसे में ले लिया, पदमन ने 18 अगस्त 2023 को नगद भुगतान 40,000 रूपये दिया, उसके बाद 30-30 हजार और दिया गया, इसके अलावा अन्य राशि नगद एवं ऑनलाइन किया गया, पदमन के साथ ही साथ गांव के आसपास के अन्य गांव के लोगों से भी सुखराम सुर्यवंशी ने जिला सत्र न्यायालय जगदलपुर में नौकरी लगाने के नाम से झांसा देकर ठगी करते हुए पैसा लिया है। इस तरह कुल 17 लोगों से 11 लाख 60 हजार रुपए वसूल लिया।
रुपए लेने के बाद नौकरी का इंतजार कर रहे लोग बार बार शिक्षक के आगे पीछे चक्कर काटने लगे। इस बीच शिक्षक ने इनमें से कुछ लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। नियुक्ति पत्र पाकर सभी खुश हुए लेकिन बाद में पता चला यह तो फर्जी है। इसके बाद सभी ने अपने पैसे वापस मांगे तो शिक्षक टाल मटोल करने लगा। लोगों का सब्र का बांध टूटा तो पुलिस के पास पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।