CG Crime : युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, मोटर गैरेज के बाहर पड़ी मिली लाश… जांच में जुटी पुलिस


कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के दीपका क्षेत्र में युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। सिरकी मोड़ के समीप गैरेज में मोटर मैकेनिक का काम करने वाले युवक की रक्त रंजित लाश देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि युवक को ईंट पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।

मृतक की पहचान जयपुर थाना चैनपुर जिला गुमला झारखंड निवासी निकोलस टोप्पो (36) के रूप में हुई है। मृतक मोटर मैकेनिक का काम करता था। वह वर्ष 2008 से दीपका में रह रहा था। बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से निकोलस सिरकी मोड़ स्थित मंदीप मोटर गैरेज में काम करता था। वह अकेला होने के कारण गैरेज में रहता था। प्रतिदिन की तरह शनिवार की शाम सात बजे निकोलस अपना मोबाइल दोस्त को देकर शराब पीने चला गया।

रविवार की सुबह उसकी लाश गैरेज के समीप ही पड़ी मिली। सूचना मिलने पर दीपका पुलिस और साइबर सेल की टीम घटनास्थल जा पहुंची। पुलिस ने शव का निरीक्षण किया तो चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में ईंट पत्थर से कुचले जाने के निशान मिले। जिससे संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। खास बात तो यह है कि घटना के वक्त उसका मोबाइल दोस्त के पास था। जिससे पुलिस को कुछ खास मदद नहीं मिल सकी। दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि मामले की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक के सर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में पुलिस और साइबर सेल की टीम तहकीकात कर रही है।