CG News: कांग्रेस को रह-रहकर लग रहे झटके, नंदकुमार साय ने छोड़ी पार्टी


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार मचा हुआ है। एक के बाद एक कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में आज सीएसआईडीसी के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने, कुनकुरी से चुनाव लडऩे की इच्छा जताई थी। लेकिन कांग्रेस ने नहीं दिया। उसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव लडऩे की बात कही थी लेकिन उससे पहले पार्टी ही छोड़ दी। बड़ा आदिवासी नेता बताकर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दी गई थी। विस चुनाव में कांग्रेस ने उनका प्रचार अभियान में बड़ा इस्तेमाल भी नहीं किया। वे स्टार प्रचारक भी नहीं बनाए गए। कांग्रेस से इस्तीफे के बाद उनके अगले कदम का इंतजार है।

चुनाव से ठीक पहले ही यानि सात-आठ माह पूर्व को बरसों की पार्टी भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था। नंदकुमार साय ने जब कांग्रेस का दामन थामा तो भूपेश बघेल ने टिप्पणी करते हुए कहा था नंद कुमार को नमक नहीं लगता, क्योंकि ये नमक ही नहीं खाते। नंदकुमार साय राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।