CG News : पैर की उंगली में फ्रैक्चर का इलाज कराने गए CSEB कर्मचारी की मौत, परिजनों का हंगामा


जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिले के नायक मेटरनिटी अस्पताल में पैर की उंगली के फ्रैक्चर का इलाज करने गए सीएसईबी कर्मचारी धनंजय साव की मौत हुई है। मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने गलत इलाज किया, जिससे उनकी मौत हो गई। मौके पर चांपा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक सीएसईबी मडवा के कर्मचारी धनंजय साव के परिजनों ने बताया कि सोमवार को घर में काम करने के दौरान गिरने से पैर की उंगली टूट गई थी। इलाज के लिए चांपा के नायक मेटरनिटी अस्पताल आए थे। पैर की उंगली का इलाज होने के बाद डॉक्टर ने दूसरे दिन आने को कहा था। मंगलवार को फिर से वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने सभी प्रकार का टेस्ट किया। टेस्ट में सब नॉर्मल आया।

परिजनों ने बताया कि पैर की उंगील के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर उन्हें अंदर ले गए। इसके बाद कुछ पता नहीं चला। कोई इंजेक्शन लगाया, जिससे शरीर में रिएक्शन हुआ और मौत हो गई। परिजनों ने हॉस्पिटल संचालक और डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की साथ ही हॉस्पिटल को बंद करने की मांग की है। चांपा थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने कहा कि नायक हॉस्पिटल से मृत्यु की संबंध में सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।