CG News : बीच सड़क पर जल गई इलेक्ट्रिक कार, रायपुर-संबलपुर हाइवे पर हादसा… बाल बाल बचे कार सवार


महासमुंद। पर्यावरण के नजरिए से इलेक्ट्रिक कार को कारगर माना जा रहा है लेकिन समय समय पर इनमें आग लगने की घटनाएं भी तेजी से सामने आ रही हैं। शनिवार को रायपुर-संबलपुर नेशनल हाइवे पर महासमुंद जिले के बसना के पास एक इलेक्ट्रिक कर बीच सड़क पर जल गई। कार में चार लोग सवार थे और सभी रायपुर से सरसींवार जा रहे थे। आग लगने पर सभी बचकर बाहर निकले जिससे उनकी जान बची। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

यह घटना बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर ओवर ब्रिज के पास की है। जहां इलेक्ट्रिक कार में भीषण आग लग गई। कार रायपुर निवासी सौरभ राठौर की है। कार से चार लोग रायपुर से सरसींवा जा रहे थे इस बीच कार में कुछ समस्या आई। कार चालक ने कंपनी कॉल सेंटर में बात की तो कुछ देर रुककर चालू करने की सलाह दी गई। कुछ देर रुककर जैसे ही कार चालू किया गया उसमें आग लग गई। आग को देखकर कार सवार सभी चारों बाहर निकल गए। देखते ही देखते कार पूरी तरह से चल गई। कार की कीमत 65 लाख रुपए बताई जा रही है। इलेक्ट्रिक कार में इस तरह से आग लगने की घटना ने इस सेगमेंट कारों की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल उठ रहे हैं।