CG News : मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों पर था 1 करोड़ 78 लाख इनाम, सभी की हुई शिनाख्त


कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पिछले दिनों हुई मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। इन्हें लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मारे गए सभी नक्सलियों की पहचान के साथ ही उन पर घोषित इनाम की जानकारी सार्वजनिक की है। मारे गए सभी नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 78 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वहीं नक्सलियों से जब्त एके- 47 और इंसास जैसे हथियारों पर पुलिस ने 7 लाख 55 हजार का इनाम रखा था। 

बता दें कांकेर के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में 16 अप्रैल को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 29 से ज्यादा नक्सली मारे गये थे। पुलिस फोर्स और नक्सलियों के साथ  हुई मुठभेड़ में नक्सली कमांडर शंकर राव को भी ढेर किया गया था। शंकर राव पर सबसे ज्यादा 25 लाख का इनाम था। वहीं शेष नक्सलियों में किसी पर पांच तो किसी पर 8 से 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। यही नहीं पुलिस ने मौके से जो हथियार बरामद किए हैं उन पर भी पुलिस ने 7 लाख 55 हजार का इनाम रखा था।