Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
CG Politics : बलरामपुर ! जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरागाही में साप्ताहिक बाजार में चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान भाजपा एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ही पक्षों ने अपने-अपने रिपोर्ट लिखित में थाने में दर्ज कराई है और मामले में पुलिस की टीम ने अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दिया है।
CG Politics : 17 तारीख को दूसरे चरण का मतदान होने वाला है और उसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही ताकत झोंक दी है ऐसे में साप्ताहिक बाजार में प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों के कार्यकर्ता जब आमने-सामने हुए तो प्रचार को लेकर ही उनके बीच विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच मारपीट शुरू हो गई इस दौरान किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया इस मारपीट में दोनों तरफ से तीन लोग घायल हुए हैं और उन्होंने अपनी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है मामले में पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।