CG politics breaking : CM भूपेश बघेल के खिलाफ अमित जोगी ने पाटन से भरा नामांकन


CG politics breaking : रायपुर। छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के खिलाफ पूर्व CM अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी चुनाव लड़ेंगे। अमित जोगी ने आज नामांकन दाखिल किया है। अब चुनावी मैदान में पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी CM भूपेश बघेल, पाटन से BJP प्रत्याशी सांसद विजय बघेल और मरवाही से जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी उतरेंगे। अब देखना होगा कि इस विधानसभा क्षेत्र में कौन किसको मात देगा।

CG politics breaking : बता दें कि विधानसभा चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन है। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र से सीएम भूपेश बघेल ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। अ​ब पाटन विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा को टक्कर देने के लिए एक और प्रत्या​शी अमित जोगी सामने आ गया है।

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के खिलाफ पूर्वCM अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी चुनाव लड़ेंगे।