Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायपुर। राजधानी रायपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर तीन चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। शातिर चेन स्नेचर शहर में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को टारगेट करते थे। खासबात यह है कि पकड़े गए चेन स्नेचरों में से एक खुद को बड़ा पत्रकार व वकील बाताता है। उसने अपनी लंबी चौड़ी फेसबुक प्रोफाइल बना रखी है और नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर अपलोड़ किया हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार पांच मामलों का खुलासा किया है।
शहर में लगातार बढ़ रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं को देखते हुए जिले के एसपी ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया। चेन स्नेचिंग की शिकायतों पर जांच करते हुए तथा सीसी टीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक संदेही सर्वेश दुबे को हिरासत में लिया। सर्वेश पुलिस रिकार्ड में पहले से आदतन अपराधी के तौर पर रजिस्टर्ड है और पहले भी चेन स्नेचिंग के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने कृष्ण कुमार मेश्राम और कैलाश यादव का नाम बताया और सभी ने मिलकर हाल के दिनों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देना बताया।
पहले वाहन चुराए फिर लग गए चेन चुराने
पुलिस पूछताछ में पता चला कि तीनों शातिर पूरी प्लानिंग के साथ चेन स्नेचिंग करते थे। पहले तीनों ने अलग अलग ठिकानों ने तीन गाड़ियां चुराई जिन्हें यह चेन स्नेचिंग की घटनाओं में इस्तेमाल करते थे। इनका टारगेट मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिलाएं होती हैं। पहले पीछा करते और मौका मिलते ही चेन खींचकर फरार हो जाते। कोई इन्हें पहचान न ले इसके लिए तीनों चेहरों को पूरी तरह से ढक लेते थे। चेन चुराने के बाद इसे मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर पैसा ले लेते। इस तरह लगातार पांच वारदातों को अंजाम दिया और आखिरकर पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
आरोपी कृष्णा मेश्राम की नेताओं के साथ फोटो
इनमें एक आरोपी कृष्ण कुमार मेश्राम काफी शातिर किस्म का चोर है। इसने फेसबुक पर लंबा प्रोफाइल बना रखा है। कृष्णा मेश्राम खुद को एक अखबार का ब्यूरो प्रमुख व पत्रकार बताता है। साथ ही अपने आप को वकील बताता है और पत्रकारों के एक संगंठन का पदाधिकारी भी बताता है। इसके साथ ही इसके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं और पहले भी यह जेल जा चुका है। आरोपी प्रोफाइल को देखकर किसी भी विश्वास नहीं होगा कि यह एक शातिर चोर है।