chhattisgarh politics :  प्रत्याशी के खिलाफ अवैध टिप्पणी को लेकर भाजपा पदाधिकारी पहुँचे थाना


chhattisgarh politics :  सीतापुर ! छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगते चुनाव की सरगर्मी में तेज हो चुकी है तो वही पार्टियों में अब आरोपो का दौर भी शुरू हो चुका है इसी सम्बंध में सीतापुर में महिला मोर्चा वह भाजपा के पदाधिकारी आज सीतापुर थाना पहुंचे आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एनएसयूआई के महासचिव के द्वारा भाजपा के प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के खिलाफ अवैध टिप्पणी की गई !

chhattisgarh politics :  जिसको लेकर के भाजपा के प्रदाधिकारियों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला जिसके बाद भाजपा के पदाधिकारी सीतापुर थाना पहुंचकर इस पर आवेदन प्रस्तुत किया और कार्यवाही की मांग की यदि कार्यवाही नहीं होती है तो चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत करेंगे इसी तारतम्य में इस विषय पर जब  एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राहुल गुप्ता से बात की तो उन्होंने इस विषय का खंडन किया और कहा कि यह जो सारे कृत्य हुए हैं यह उनके व्यक्तिगत मामले हैं और जो NSUI के महासचिव के नाम से भाजपा के द्वारा आवेदन दिया गया है !

यह पूर्णत रूप से गलत है जिस व्यक्ति के द्वारा यह कृत्य किया गया है वह एनएसयूआई का पदाधिकारी नहीं है और साथ ही राहुल गुप्ता ने यह भी बताया कि यह जो कृत्य हुआ है यह एक व्यक्तिगत मामला है तो उनके व्यक्तिगत संबंध को लेकर के इस प्रकार से सोशल मीडिया पर यह पोस्ट किया गया है जिसका हमारे द्वारा खंडन किया जाता है।