Chhattisgarh Pradesh Congress : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने तेल कंपनियों के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत


Chhattisgarh Pradesh Congress : रायपुर ! छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने सरकारी तेल कम्पनियों पर चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी राज्य में उज्जवला योजना ते तहत पंजीयन फार्म भरवाए जाने की चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए सम्बधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


Chhattisgarh Pradesh Congress : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने मुख्य चुनाव आयुक्त को आज भेजी गई शिकायत में कहा हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार के अधीन तीनों सरकारी तेल कंपनियां, गैस एजेंसियों के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त में नवीन गैस कनेक्शन प्रदान करने हेतु सभी चुनावी राज्यों में हितग्राहियों से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवा रही है, जिसके लिये तीनों कंपनियों ने गैस एजेंसियों को लक्ष्य निर्धारित कर उन पर दबावपूर्वक 31 अक्टूबर से पूर्व इसे पूरा करने को बाध्य कर रही है।


Chhattisgarh Pradesh Congress : उन्होने अपनी शिकायत में कहा हैं कि अभी पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है।तेल कंपनियों का इस प्रकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम से भाजपा का प्रचार प्रसार करना साफ तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।चुनाव के दौरान प्रलोभन हेतु शुरू किये गये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नवीन रजिस्ट्रेशन को तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए, ताकि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का परिपालन सुनिश्चित हो सकें।