Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सायकल पोलो की टीमों ने दो वर्गों में विजेता का खिताब जीता है। छत्तीसगढ़ के सीनियर महिला टीम व जूनियर बालकों की टीम ने फाइनल मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया। सब जूनियर बालक वर्ग में उपविजेता पदक के साथ कुल 3 खिलाड़ियों को फेडरेशन कलर एवं 2 खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेयर का खिताब भी मिला।
नागपुर महाराष्ट्र में 28 से 30 मार्च 2024 तक आयोजित 24वीं सीनियर महिला, 38वीं सब जूनियर बालक एवं 42वीं जूनियर बालक व 44वीं सिनियर पुरुष राष्ट्रीय सायकल पोलो प्रतियोगिता 2023-24 में छत्तीसगढ़ का दबदबा रहा।प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सीनियर महिला टीम ने केरल को 4-1 से पराजित कर लगातार 8वीं बार राष्ट्रीय विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है। इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग में भी छग टीम ने पश्चिम बंगाल को एक तरफा 6..0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर लगातार 7वीं बार कब्जा किया। विगत 09 से वर्षों से लगतार राष्ट्रीय चैंपियन रही छत्तीसगढ़ की सब जूनियर बालक की टीम को इस वर्ष रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
टीम के सीनियर महिला वर्ग की कुमारी लक्ष्मी निर्मलकर, जूनियर बालक से योगेश्वर साहू, सब जूनियर बालक में भावेश साहू को फेडरेशन कलर का खिताब मिला तथा बेस्ट प्लेयर का खिताब सीनियर महिला वर्ग में पूनम देवी एवं जूनियर बालक में चंद्रशेखर साहू को मिला।भिलाई इस्पात संयंत्र साइकलिंग तथा साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर, परविंदर सिंग, सचिव संजीव सारस्वत, छत्तीसगढ़ सायकल पोलो संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश श्रीवास्तव, सचिव वीआर चन्नावर आदि ने छत्तीसगढ़ टीम की इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।