ऑल इंडिया सीसीएफसी इन्वीटेशन कप साइकिल पोलो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की महिला टीम बनी चैंपियन


भिलाई। अखिल भारतीय सीसीएफसी आमंत्रण कप साइकिल पोलो प्रतियोगिता 2024 में भिलाई इस्पात संयंत्र साइकिल पोलो क्लब छत्तीसगढ की महिला टीम चैंपियन बनी। वहीं पुरुष टीम को कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। यह प्रतियोगिता 17 से 21 अप्रैल 2024 तक कलकत्ता में पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिसमे भिलाई इस्पात संयंत्र साइकिल पोलो क्लब (छत्तीसगढ़) सहित भारत के शीर्ष  6 पुरुष वर्ग एवं 6 महिला वर्ग की टीम ने भाग लिया।  जिसमें भारतीय वायु सेना, भारतीय थल सेना, भारतीय प्रादेशिक सेना, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल की टीमें हिस्सा ले रही है।

छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव तथा भिलाई इस्पात संयंत्र साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष परविंदर सिंग ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला वर्ग में फाइनल मैच  छत्तीसगढ़ विरुद्ध उत्तरप्रदेश खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने उत्तरप्रदेश को 15 – 2 के बड़े स्कोर से एकतरफा पराजित किया। टीम के लिए सर्वाधिक 6 गोल पूनम ने किया तथा खुशबू ने 5 गोल, लक्ष्मी एवं इसिता ने 2- 2 गोल किए। महिला वर्ग के द्वितीय स्थान पर उत्तर प्रदेश तथा तृतीय स्थान पर पश्चिम बंगाल रही।

पुरुष वर्ग में कांस्य पदक के लिए छत्तीसगढ़ विरुद्ध पश्चिम बंगाल के मध्य मैच खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने मेजबान बंगाल को 11-6 के स्कोर से पराजित किया, छत्तीसगढ़ के योगेश्वर साहू ने सर्वाधिक 5 गोल किए, कप्तान विकास कुमार ने 4 गोल एवं चंद्रशेखर साहू ने 2 गोल कर अपने टीम को कांस्य पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुरुष वर्ग में विजेता भारतीय वायु सेना तथा उपविजेता भारतीय प्रादेशिक सेना रही।

भिलाई इस्पात संयंत्र साइकलिंग क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, भिलाई इस्पात संयंत्र सायकल पोलो क्लब के अध्यक्ष परविंदर सिंह, सचिव ईवी सुनील, भारतीय सायकल पोलो महासंघ के संयुक्त सचिव विनायक चन्नावार, छत्तीसगढ़ सायकल पोलो संघ के सचिव प्रदीप कान्हे, तोशेंद्र वर्मा सुभाष टिंगुरिया एवं चीफ कोच देवप्रकाश वर्मा व अभिषेक जायसवाल ने टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।