मुख्यमंत्री साय ने की नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा, बोले-  बौखलाहट में नक्सली कर रहे हैं हिंसा, विकास से करेंगे खात्मा


रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही नक्सल हिंसा को लेकर नई सरकार एक्शन मोड पर है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को प्रदेश में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक ली जिसमें मुख्य सचिव सहित डीजीपी व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हिंसा केवल नक्सलियों की बौखलाहट का परिचायक है। प्रदेश में विकास से लोगों का विश्वास जीतेंगे और इसी से नक्सलवाद का खत्मा होगा।

बता दें प्रदेश में पिछले पांच दिनों के भीतर में एक एसआई सहित तीन जवान नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं। बुधवार 13 दिसंबर को नारायणपुर जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी जवान कमलेश साहू शहीद हो गए। इसके बाद गुरुवार 14 दिसंबर को कांकेर जिले के थाना परतापुर के अंतर्गत ग्राम सड़कटोला के पास सर्चिंग के दौरान आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत अखिलेश राय शहीद हो गए। बीएसएफ में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत श्री अखिलेश राय उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी थे। इसके बाद रविवार को सुकमा में सीआरपीएफ का एसआई मुठभेड़ शहीद हो गया। 17 दिसंबर की सुबह 7 बजे थाना जगरगुंडा अंतर्गत कैंप बेदरे से सीआरपीएफ 165वी बटालियन की कंपनी उर्सांगल की तरफ ऑपरेशन पर निकले थे । ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। घटना में 165वी बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए एवं कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गये।

सीएम साय ने व्यर्थ नहीं जाएगी जवानों की शहादत
नक्सली घटना का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास कार्यालय में मुख्य सचिव, डीजीपी एवं अन्य अधिकारियों की आकस्मिक बैठक ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन में तेजी लाये एवं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने सुकमा जिले में नक्सल घटना की कड़ी निंदा करते हुए शहीद जवान सुधाकर रेड्डी को श्रद्धांजली अर्पित की है, साथ ही शहीद जवान के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत को व्यर्थ नही जाने देंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार बदलने के बाद से नक्सली बौखलाहट में है। हमारी सरकार नक्सल समस्या को केंद्र सरकार के सहयोग से पूरी तरह खत्म करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं डीजीपी नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करें। बैठक में खुफिया विभाग के बड़े अधिकारी उपस्थित रहे।