उत्तराखंड से सटी सीमा के बेहद नजदीक चीन बना रहा गांव, ईस्टर्न सेक्टर ?

नई दिल्ली। भारत के लिए चीन लगातार खतरा पैदा करता रहा है, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी चीन के निर्माण को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि चीन उत्तराखंड से सटी सीमा के नजदीक गांवों का निर्माण कर रहा है. साथ ही ये भी कहा गया है कि चीन के ये गांव सीमा से बेहद नजदीक हैं, इनकी दूरी भारतीय सीमा से महज 11 किमी बताई गई है.

नई दिल्ली। भारत के लिए चीन लगातार खतरा पैदा करता रहा है, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी चीन के निर्माण को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि चीन उत्तराखंड से सटी सीमा के नजदीक गांवों का निर्माण कर रहा है. साथ ही ये भी कहा गया है कि चीन के ये गांव सीमा से बेहद नजदीक हैं, इनकी दूरी भारतीय सीमा से महज 11 किमी बताई गई है. चीन आगे भी इस तरह के निर्माण करने की योजना बना रहा है. इससे पहले चीन ने लद्दाख और अरुणाचल के नजदीक भी निर्माण शुरू किया था. 

सीमा पर चीन बना रहा गांव
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने उत्तराखंड से सटी सीमा के नजदीक करीब 55-56 घरों का निर्माण किया है, हालांकि इनकी दूरी करीब 35 किलोमीटर है. ये सभी गांव पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की निगरानी में रहते हैं. इसके अलावा सीमा से करीब 11 किमी की दूरी पर भी गांव बसाना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन सीमा से सटे पूर्वी सेक्टर में 400 गांव बसाने की योजना बना रहा है. जिससे वो सीमा पर अपनी पैठ को और ज्यादा मजबूत कर रहा है.