Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली. होली हर कोई अपने घर मनाना चाहता है. यही कारण है कि ट्रेनों में अब भारी भीड़ हो गई है. लंबी दूरी की बहुत सी ट्रेनों में अब सीट नहीं मिल रही है. यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रिजर्वेशन के तरीकों में काफी बदलाव किया है, ताकि यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके. रेलवे आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल भी ज्यादा कन्फर्म टिकट देने के लिए कर रहा है. अगर आपको भी होली पर घर जाने के लिए टिकट बुक कराना है, तो कन्फर्म टिकट पाने के लिए आप एक ट्रिक अपना सकते हैं. रेलवे की विकल्प योजना (Indian Railway VIKALP Scheme) का उपयोग अगर आप टिकट बुकिंग करते समय करेंगे, तो आपको कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी.
अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) को रेलवे ने VIKALP का नाम दिया है. रेलवे इस स्कीम के जरिए यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट देने की कोशिश करता है. विकल्प ऑप्शन का यूज कर यात्री टिकट बुक करते समय यात्रा के लिए कई ट्रेनों का चुनाव एक साथ कर सकता है. जिस भी ट्रेन में सीट खाली होगी, उसे उसी में यात्रा का मौका मिल जाएगा. जब यात्री ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो उनको VIKALP ऑप्शन अपने आप सुझाया जाएगा. इस ऑप्शन में जिस ट्रेन में वेटिंग टिकट मिला है, उसके अलावा उस रूट की दूसरी ट्रेनों को भी सेलेक्ट करने को कहा जाता है.
रेलयात्री ऑनलाइन टिकट बुक करते समय इसका चयन कर सकते हैं. यदि किसी भी वैकल्पिक रेलगाड़ी में कोई सीट या बर्थ उपलब्ध होती है तो उनके द्वारा चुनी गई किसी भी रेलगाड़ी में स्वतः ही सीट/बर्थ आवंटित हो जाएगी. विकल्प को आप बुकिंग की गई टिकट की हिस्ट्री में जाकर चेक कर सकते हैं.
7 ट्रेनें कर सकते हैं सेलेक्ट
VIKALP स्कीम के तहत यात्रा करने के लिए आप 7 ट्रेनों का चुनाव कर सकते हैं. यह ट्रेन बोर्डिंग स्टेशनों से डेस्टिनेशन तक 30 मिनट से लेकर 72 घंटे तक चलने वाली होनी चाहिए. अगर आपने VIKALP स्कीम को चुना है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको सौ फीसदी कंफर्म टिकट मिल जाएगी. यह आपके द्वारा चुनी गई ट्रेनों में सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है कि आपको कंफर्म टिकट मिलेगा या नहीं. लेकिन यह विकल्प चुनकर आप कंफर्म टिकट मिलने की संभावना को जरूर बढ़ा लेते हैं.