Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में एक युवक आत्महत्या के लिए ट्रेन की पटरी पर लेट गया. तभी कॉन्सटेबल की नजर उस पर पड़ी और वह दौड़ता हुआ उसके पास पहुंचा. इसके बाद उसने आत्महत्या करने वाले शख्स को बचा लिया. यह घटना सरोना स्टेशन के पास की बताई जा रही है.
घायल हालत में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत ठीक है. अपनी जान की परवाह किए बगैर युवक की जान बचाने वाले कॉन्सटेबल के इस कदम की सभी सराहना कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि पुलिस आरक्षक प्रकाश सिंह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से राजनांदगांव जा रहा था, तभी सरोना स्टेशन के पास उसने एक व्यक्ति को सुसाइड के लिए पटरी पर लेटे देखा. उसने तुरंत अपनी ट्रेन की चेन खींची. ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण ट्रेन एक किलोमीटर आगे रुकी. तभी उसने देखा कि जिस पटरी पर व्यक्ति लेटा था, वहां तेज रफ्तार से मालगाड़ी आ रही है.
आरक्षक ने अपने गले में पहना लाल गमछा दिखाया और मालगाड़ी के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. ट्रेन स्लो होते होते सुसाइड करने वाले व्यक्ति के करीब जाकर रुकी जिससे उसके कंधे, सिर पर चोटें आ गई. मगर, उसकी जान बच गई. शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
पुलिस आरक्षक की हर जगह हो रही है तारीफ
इस घटना के बाद प्रकाश सिंह की हर तरफ तारीफ हो रही है. रायपुर पुलिस के मुताबिक, शख्स की जान बचाने वाले कॉन्सटेबल प्रकाश सिंह मोहला मानपुर जिले के एसपी वाय अक्षय का पीएसओ है. वह सुबह रोज रायपुर से ड्यूटी करने ट्रेन से राजनांदगांव जाता है. ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सोमवार को अधिक भीड़ होने की वजह से वह गेट में खड़े थे, इसी दौरान उसने युवक को गेट के पास खड़े देखा.
युवक की हरकतों से पता चल रहा था कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. इसी दौरान सामने से आ रही मालगाड़ी के सामने युवक ने अचानक छलांग लगा दी थी. युवक की हरकत पर नजर रख रहे प्रकाश सिंह ने चेन पुलिंग की. ट्रेन के धीरे होने पर कॉन्सटेबल ने चलती ट्रेन से कूदकर युवक को मालगाड़ी के पहिया से खींचकर उसकी जान बचाई.