लापरवाही व सुरक्षा मानकों की अनदेखी से ठेका कर्मी हादसे का शिकार, ठेका कंपनी व बीएसपी प्रबंधन पर FIR


भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में एक दिन पहले हादसे में एक ठेका कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एक अन्य कर्मी को मामूली चोट आई है। इस मामले में ठेका कर्मी के पुत्र रोहित कुमार गुप्ता ने ठेका कंपनी एके कंसट्रकशन व बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर भट्ठी पुलिस ने ठेका कंपनी एके कंसट्रकशन व बीएसपी प्रबंधन पर धारा  287-IPC, 337-IPC, 338-IPC के तहत अपराध दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर केम्प 1 निवासी राम सनेही गुप्ता बीएसपी में ठेका कर्मचारी हैं। 23 जनवरी को रेल हेण्डलींग एरीया भिलाई इस्पात संयंत्र में दुर्घटना होने से बांये पैर में काफी गंभीर चोट आई है। जनरल सिफ्ट में सटडाउन के दौरान राम सनेही गुप्ता रेल हेण्डलींग एरीया में रोलर मोटर चेंज कर रहे थे उसी दौरान अचानक रेल पटरी आगे की ओर आ जाने से राम उनके बांए पैर में घुटने के नीचे गंभीर चोट लगने से पैर लगभग कट गया। वहीं साथ में काम कर रहे मानसिंग के बाए हांथ के अंगुली में चोट लगी। दोनों को सेक्टर 09 अस्पताल में भर्ती कराया।

इसकी जानकारी मिलने के बाद राम सनेही गुप्ता के पुत्र रोहित कुमार गुप्ता अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिता को देखने अस्पताल पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि हादसे के पीछे एके कंस्ट्रकसन एवं बीएसपी प्रबंधन के उपेक्षा पूर्वक, लापरवाही व पर्याप्त सुरक्षा मानकों की अनदेखी बड़ी वजह है। इसके बाद रोहित ने भट्ठी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर भट्ठी पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।