Convocation : पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट के आठवें दीक्षांत समारोह संपन्न


Convocation अंबिकापुर,सरगुजा ! पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के मुख्य आतिथ्य में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट के आठवें दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। दीक्षांत परेड़ समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 168 नौजवानों द्वारा परेड ग्राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।

convocation इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस मैनपाट राज कुमार मिंज द्वारा मुख्य आतिथ्य पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग का आभार व्यक्त करते हुए दीक्षांत परेड समारोह में शामिल नौजवानों के प्रतिभाओं के बारे में सामान्य जानकारी से अवगत के पश्चात नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाये।तत्पश्चात मुख्य अतिथि आईजी सरगुजा रेंज अंकित गर्ग को उद्धबोधन हेतु आमंत्रित किए।

convocation पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग द्वारा अपने उद्बबोधन में नौजवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे नौजवानों के लिए बहुत ही हर्ष का दिन है जिन्होंने दीक्षांत परेड में इतने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुलिस विभाग के प्रथम स्तंभ के रूप में पूर्ण रूप से ट्रेंड होकर आज इस मुकाम को हासिल किया है।

इसके लिए आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं साथ ही पीटीएस मैनपाट के पुलिस अधीक्षक एवं प्रशिक्षण देने वाले अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देना चाहता हूं जिनके प्रयास एवं परिश्रम से नौजवानों का बुनियादी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न कराए। आप सब ने मेहनत एवं लगन से अनुशासित रहकर निर्धारित प्रशिक्षण प्राप्त किया है !

उन्होंने नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण के मुख्य रूप से तीन आयाम हैं पहला शारीरिक क्षमता का विकसित करना, दूसरा कानून का ज्ञान एवं तीसरा विभिन्न हथियारों का ज्ञान एवं संचालन जो पुलिस विभाग में कार्यरत रहने वाले सभी जवानों को पूरे सर्विस काल तक काम आता है।

आईजी श्री गर्ग द्वारा कहा गया कि आरक्षक पुलिस विभाग का प्रथम स्तर है जो सीधे तौर पर आम जनता से जुड़कर अपने कार्यों का निर्वहन करता है पुलिस और जनता के बीच की मुख्य कड़ी आरक्षक होता है। आप सब की जिम्मेदारियां बढ़ जायेंगी जब यहां से अपने मूल इकाइयों में जाएंगे तो थाना क्षेत्र में तरह-तरह के लोगों का सामना करना होगा जिसमें प्रताड़ित व्यक्ति व प्रताड़ित करने वाले व्यक्ति की पहचान आप सभी को अपने स्वविवेक से करना आपकी जिम्मेदारी होगी,दोषी को सजा दिलाना व निर्दोष व्यक्ति को इंसाफ दिलाना आपके कर्तव्य निष्ठा एवं इस पुलिस विभाग परित्राणाय साधुनाम जो पुलिस का आदर्श वाक्य है इसे चरितार्थ करना आप सबका मूल कर्तव्य है।

प्रशिक्षण के दौरान सिखलाए गए गुरु आपको पूरे सर्विस काल तक अमल करना होगा जो व्यक्ति सजग एवं रुचि लेकर किसी भी कम को सीखना है वह किसी भी क्षेत्र में कोई भी चुनौती आने पर उसे आसानी से हल करने में सफलता हासिल करता है मुझे उम्मीद है कि आप सब इस दायित्व का निर्वहन अच्छी तरह से करने में सफल होंगे।

आईजी श्री गर्ग ने कहा कि दीक्षांत समारोह आपके जीवन के एक महत्वपूर्ण चरण के पूरे होने का प्रतीक है आप सभी ने अपने प्रशिक्षण के दौरान जो विवेक और अंतः दृष्टि से ज्ञान अर्जित किया है तथा अपने कड़ी मेहनत दृढ़ इच्छा एवं प्रतिबद्धता के साथ इस मुकाम को हासिल करने में सफलता हासिल किया है इस क्षण को आप सब अनुभव कर गौरवान्वित कर रहे होंगे।