Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Corona : कोरबाः लगातार हो रही बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव से मौसम में भी लगातार बदलाव हो रहा है. जिसके कारण सर्दी-खांसी, जुकाम समेत अन्य मौसमी बीमारी आम हो गई है. इन दिनों संक्रामक बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दरअसल आपको बता दें, कि इसके विषाणु व्यक्ति की सांस के जरिये वातावरण में फैल रहा हैं. स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सावधान किया है, कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में बेहद सतर्क रहें.
Corona : 3 वर्ष पहले कोविड की तस्वीर और कड़वे अनुभव लोगों को जिंदगी भर याद रहेंगे, इतना तो तय है कि लंबी प्रतीक्षा के बाद लोगों को राहत मिली. इधर मौसम के बदलते दौर में नई परेशानी से लोगों का सामना करने के साथ साथ चुनौतियां भी बढ़ रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन दिनों वायरल बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों में वृद्धि हुई है. वायरल बुखार सांस के जरिए दूसरों को तेजी से संक्रमित कर रही है. तीन-चार दिन में लोग ठीक हो रहे हैं. लेकिन अगर लोग सावधानी दिखाते हैं, तो परेशानियों से बच सकते हैं.
राज्य में वायरल सर्दी-खांसी और बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा. कोरबा के सरकारी अस्पतालों और निजी क्लीनिकों में वायरल बीमारियों से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शहर के हर मोहल्लो में इससे पीड़ित मिल रहे हैं. उनका कहना है कि बुखार और सर्दी से बीमारी शुरू हुई थी. दूसरे-तीसरे दिन खांसी हो गई. समय के साथ बुखार और सर्दी से राहत मिल गई लेकिन खांसी पीछा नहीं छोड़ रही है. चिकित्सकों का कहना है कि वायरल पहले की तुलना में ज्यादा घातक असर दिखा रहा है. इस बार संक्रमण लगभग कोरोना से मिलता जुलता दिख रहा है. हालांकि यह कोरोना बिल्कुल नहीं है.