Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल पिछले 24 घंटों में कोरोना के 102 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 323 हो गई है। रायपुर में सबसे ज्यादा 80 एक्टिव केस हैं जबकि बिलासपुर में 40 और दुर्ग में 38 एक्टिव मरीज हो गए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 6.12 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जबकि 1 अप्रैल को यही दर 2.37 फीसदी थी। कल प्रदेश में 1667 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें 102 मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
अप्रैल के पहले दिन से लगातार केस बढ़ रहे हैं। 6 अप्रैल को रायपुर में 25, दुर्ग में 8, बिलासपुर में 9, राजनांदगांव में 12 मरीज मिले हैं। जबकि कोंडागांव में 17, धमतरी में 11, महासमुंद में 8, सरगुजा में 2, दंतेवाड़ा में 6, जांजगीर-चांपा में 4 मरीज मिले हैं। प्रदेश के 10 जिले कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, सूरजपुर, बलरामपुर, सुकमा नारायणपुर और बीजापुर ऐसे जिले हैं, जहां से एक भी मरीज नहीं मिले हैं और इन जिलों में कोई सक्रिय मरीज नहीं हैं।