छत्तीसगढ़ में लौट रहा कोरोना: पॉजिटिविटी दर 2.37% पर पहुंचा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 35 नए मरीज मिले है। जिसके साथ प्रदेश में कुल सक्रीय मामले 91 हो गए है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। कोंडागांव में CRPF के दो जवानों सहित छह लोग संक्रमित मिले हैं। किसी की भी ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है। बताया जा रहा है कि सभी को वैक्सीन की तीनों डोज भी लग चुके थे। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे परिवार को आईसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 35 नए मरीज मिले है। जिसके साथ प्रदेश में कुल सक्रीय मामले 91 हो गए है। वहीं 6 मरीज रिकवर भी हुए है। राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 32 है और वही दुर्ग में 14 सक्रीय मामले है। सबसे ज्यादा रायपुर और दुर्ग में संक्रमण फैला हुआ है। आज कुल 1479 सैंपलों की जाँच हुई जिसमे से 35 पॉजिटिव निकले। शनिवार को पॉजिटिविटी दर 2.37 प्रतिशत दर्ज की गई है।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमृतलाल रोलहेडकर ने बताया कि संक्रमित युवक सहित पिछले तीन-चार दिनो से सीआरपीएफ जवानों के अलावा आसपास के लोग संक्रमित थे। बीमार युवक शुक्रवार सुबह इलाज के लिए अस्पताल आया था। जहां रैपिड एंटीजन किट में जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक को वैक्सीन की तीनों डोज भी लग चुकी है। आवश्यक सावधानियां बरतने की समझाइश दी गई है।