आईपीएल के आगाज से पहले CSK ने बदला कप्तान, ऋतुराज गायकवाड को बनाया नया कप्तान


चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के शुरू होने से ठीक पहले कप्तानी में बदलाव कर दिया है। 22 मार्च को होने वाले आईपीएल के पहले मैच में सीएसके और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी। इससे एक दिन पहले गुरुवार को सीएसके मैनेजमेंट ने नए कप्तान की घोषणा करते हुए 27 साल के ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी है।

बता दें आईपीएल इतिहास के 16 साल में ऋतुराज चेन्नई के चौथे कप्तान बने हैं। इससे पहले धोनी के अलावा सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा टीम की कमान संभाल चुके हैं। रैना धोनी की गैरमौजूदगी में कमान संभाल रहे थे, जबकि जडेजा को आईपीएल 2022 में टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले पूरी तरह से नया कप्तान बनाया गया था टीम का प्रदर्शन उस सीजन बेहद खराब रहा था और आधे सीजन के बाद धोनी ने कप्तानी वापस ले ली थी और 2023 में अपनी कप्तानी में टीम को पांचवीं बार खिताब दिलाया था। अब फिर से टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले धोनी और सीएसके टीम मैनेजमेंट ने सभी को चौंकाया है।

इससे पहले 2022 आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले धोनी ने कप्तानी से खुद को डिमोट करके जडेजा को चेन्नई के कप्तान के तौर पर प्रमोट किया था। हालांकि, यह फैसला चेन्नई के लिए बुरा साबित हुआ और टीम जडेजा की कप्तानी में शुरुआती आठ मैचों में से सिर्फ दो में जीत पाई थी और छह में उसे हार का सामना करना पड़ा था।