CWC की बैठक के लिए सीएम बघेल समेत मंत्री स्पेशल प्लेन से दिल्ली रवाना


Raipur Breaking : रायपुर ! मुख्यमंत्री आवास में चल रहे कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम भूपेश बघेल कर रहे थे। इस बैठक के बाद CM भूपेश बघेल DCM T.S सिंहदेव दिल्ली रवाना हुए। साथ में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा भी रवाना हुई है। और साथ में मंत्री ताम्रध्वज साहू भी दिल्ली रवाना हुए है। CWC की बैठक के लिए स्पेशल प्लेन से ये सभी नेता दिल्ली रवाना हुए है।

कुमारी शैलजा ने सिटिंग विधायकों को टिकट ना देने की अटकलों को खंडन किया है। शायद मीडिया में ऐसी चर्चा हो, हर सीट पर उसका विश्लेषण करके,
वहां के लोगों से फीडबैक लिया है। इसी तरीके से हरेक सीटों का फैसला किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर एक सीट हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत ही अच्छा माहौल है, एमएलए और कैंडिडेट की जहां पर बात है हर सीट पर डिस्कस करके हम फैसला लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि हम सब CWC की बैठक के लिए दिल्ली जा रहे है। बैठक का एजेंडा क्या है अभी कुछ भी पता नहीं है। बैठक को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि कहा कि दिल्ली में CWC की बैठक में विधानसभा या लोकसभा से संबंधित चर्चा हो सकती है।