40 दिन से भिलाई से लापता युवती का शव बेमेतरा में मिला, केस दर्ज


भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई से लापता हुई युवती का शव बेमेतरा जिले के जुनवानी गांव में मिला है। युवती का नाम कल्पना सिंह राजपूत (24 वर्ष) बताया जा रहा है। जहाँ युवती का शव मिला है उस गांव की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि,उनका बेटा ये शव छोड़कर भाग गया है।

कल्पना के परिजनों ने शव की शिनाख्त तो कर ली है। लेकिन पुलिस ये नहीं बता पा रही है कि मौत कैसे हुई? कल्पना की मौत की कहानी बेमेतरा, भिलाई और बिलासपुर के मस्तूरी थाना पुलिस के बीच उलझ गई है।

कल्पना MA फाइनल ईयर की छात्रा थी। बीते 24 जनवरी को वह घर से कपड़ा सिलाने की बात बोलकर निकली और उसके बाद फिर लौटी ही नहीं। उसका मोबाइल जब बंद आया तो घर वालों ने गुमशुदगी की शिकायत वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई।

मस्तूरी में पोस्टमार्टम करने से किया मना
त्रिलोक सिंह के मुताबिक, बेमेतरा में कल्पना के शव का 10 मार्च को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया था। जहां डॉक्टरों ने यह कहते हुए पीएम करने से मना कर दिया कि इसका पीएम पहले ही किया जा चुका है। डॉक्टरों ने कहा कि अब इसे फॉरेंसिक एक्सपर्ट के पास रायपुर भेजना चाहिए। इसी दौरान मस्तूरी थाने से सूचना मिली की उस लड़की का पीएम मस्तूरी के अस्पताल में हुआ है। उनके पास पीएम रिपोर्ट भी आने वाली है।