Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से एक लड़की की जान चली गई। इलेक्ट्रिक पोल की स्टे तार को छूते ही 16 साल की लड़की करंट की चपेट में आ गई। उसकी मौत के बाद से माता-पिता सदमे मे हैं। भिलाई तीन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भिलाई-3 थाना के टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि विश्व बैंक कॉलोनी सेक्टर -1 निवासी मिंटू शील की बेटी विनीता शील की बुधवार दोपहर 1 बजे करंट लगने से मौत हो गई। वो 10वीं की परीक्षा दे रही थी। बुधवार सुबह वह अपने घर के पास दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते उनसे अचानक बिजली के पोल में लगे स्टे तार को पकड़ लिया।
तार में करंट होने से वो उसमें चिपक गई। जब वो तड़पने लगी तो लोगों ने उसे देखा और बचाने के लिए दौड़े। जब तक लोग उसे बचा पाते वो पूरी तरह से झुलस गई और उसकी वहीं पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही भिलाई तीन पुलिस मौके पर पहुंची। बिजली सप्लाई को बंद कराया गया। इसके बाद शव को वहां से हटाकर पंचनामा किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तहसीलदार और टीआई ने किया मौके का मुआयना
लोगों के विरोध के बाद टीआई मनीष शर्मा तहसीलदार रवि विश्वकर्मा के साथ घटना स्थल पर पहुुंचकर नाराजगी जताई और ऐसे पेड़ों की छटाई करने को कहा।
शिकायत के बाद भी विभाग ने नहीं दिया ध्यान
मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि पेड़ से चिपके पोल पर काफी समय से करंट आ रहा था। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। हादसे के घंटे भर बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेड़ की छंटाई की।