सड़क निर्माण में लापरवाही पर उपमुख्यमंत्री साव का बड़ा एक्शन, PWD के दो अफसर निलंबित, दो को कारण बताओ नोटिस


रायपुर। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने गुणवत्ता विहीन कार्यों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। सड़क निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ताहीन निर्माण और अमानक कार्य होना पाया गया। इसके बाद विभागीय मंत्री अरुण साव ने मंत्रालय से अनुविभागीय अधिकारी और उप अभियंता का निलंबन आदेश जारी कर दिया है। वहीं कार्यपालन अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार जिला कोरबा के चोटिया-चिरमिरी मार्ग के 10  किमी का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य (वास्तविक लंबाई 23.3.कि.मी.) में कार्यस्थल का निरीक्षण के दौरान जांच में पाया गया कि डामरीकरण की मोटाई औसतन कम थी और कार्य की डेनसिटी (घनत्व) भी कम पाया गया। इस प्रकार कार्य अमानक स्तर का एवं गुणवत्ता के मापदण्डों का पालन किये बिना ही मार्ग का डामरीकरण कराया गया। इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी एवं उप अभियंता द्वारा अपने अधिकार का दुरूपयोग कर अपने पदीय कर्तव्य के निर्वहन में अनियमितता बरतने की बात सामने आई है।

इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम, 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत एसपी साहू, अनुविभागीय अधिकारी व राकेश वर्मा उपअभियंता लोनिवि, उप संभाग कमांक-2 कटघोरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये उनका मुख्यालय, कार्यालय प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण भवन, नवा रायपुर अटल नगर में निर्धारित किया गया। उक्त दोनों अफसरों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी।