उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का कांग्रेस पर तंज, कहा- … तीन उंगलियां आपकी तरफ होंगी


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन आज कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया और चर्चा की मांग की. आसंदी ने स्थगन को ग्राह्य नहीं किया, लेकिन ग्राह्यता पर चर्चा की अनुमति दी. स्थगन प्रस्ताव के ग्राह्यता पर दो घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा हुई. इस दौरान पक्ष-विपक्ष में जमकर तकरार देखने को मिली. विपक्ष के सदस्यों ने सत्ता पक्ष पर जमकर आरोप लगाया. पक्ष के सदस्यों ने भी इसका कड़ा प्रतिकार किया.

साय सरकार बदले की भावना से राजनीति नहीं करती : गृह मंत्री

गृहमंत्री विजय शर्मा ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, विपक्ष के सदस्य ये न बताए कि एफआईआर कैसे दर्ज होती है, धाराएं कैसे लगाई जाती है. मैं इस बात से भली भांति परिचित हूं. मुझ पर एफआईआर दर्ज की गई थी. मेरे ऊपर एट्रोसिटी एक्ट लगाया गया था. मुझे जेल भेजा गया था. ये बताने का मतलब ये नहीं जैसा पूर्व की सरकार में हुआ वैसा ही अब होगा. हमारी सरकार किसी पर बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती. हम प्रदेश में सुशासन लाना चाहते हैं.

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बिरनपुर में कैसे हत्या हुई थी? अनुसूचित जनजाति के युवाओं ने कैसे नग्न प्रदर्शन किया था? सुकमा एसपी ने धर्मांतरण को लेकर क्या पत्र लिखा था? मंदिर हसौद में राखी के दिन नाबालिग बहनों के साथ क्या हुआ था? जयस्तंभ चौक पर किस तरह से हमला हुआ था? रायपुर में एडिशनल एसपी के कार्यालय के नीचे कैसे एक युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था? बलात्कार की घटना पर कैसे तब की सरकार के मंत्री ने कहा था कि उत्तर प्रदेश का बलात्कार बड़ा और छत्तीसगढ़ का छोटा होता है? भिलाई में किस तरीके से 32 वर्षीय मलकीत सिंह ने हिंदुस्तान कहा था तो उसे मार डाला गया था? खुरमुडा में सामूहिक नरसंहार हुआ था?

गृहमंत्री ने आगे कहा, कवर्धा में अपराध सुनते सुनते मेरे कान पक गये हैं. कवर्धा में जाने कैसा प्रशासन चल रहा था. फर्जी एफ़आइआर दर्ज की जाती थी. एक बैगा आदिवासी ने थाने में आत्महत्या कर ली थी. एक उंगली दिखाएंगे तो तीन उंगलियां उस तरफ होंगी. हमारी सरकार के छह महीने में अपराध की घटना कम हुई है. कोयला घोटाला पर भी जांच पुख़्ता ढंग से चालू है. 25 रुपए टन की वसूली पर रोक लगाने पारदर्शिता लाई गई है. पिछली सरकार ने ऑफ लाइन प्रक्रिया शुरू कर दी थी. इसे साय सरकार ने हटा दिया है. आज पारदर्शिता के साथ कोयला ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है. बलौदबाजार की घटना का दुख है. इस पर भी जांच के बाद स्थिति साफ होगी.

पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने कहा, पूर्व मंत्री को 48 घंटे धरना देना पड़ा था. बाथरूम जाने तक की व्यवस्था नहीं थी. किस नैतिकता की बात विपक्ष कर रहा है. नकली सीडी के अभियुक्त भी यहां बैठे हैं. पिछली सरकार ने सीबीआई पर प्रतिबंध लगा दिया था. अब साय सरकार ने प्रतिबंध हटा दिया है. अब सीबीआई जांच तेज होगी. अजय चंद्राकर ने कहा कि भिलाई में भी एक सीडी आई है. उस सीडी में एक विधायक की तरह शख़्स दिख रहा है. इसकी भी सीबीआई जांच कर लेनी चाहिए. विधायक ने ख़ुद सीबीआई जांच की मांग की है. गृहमंत्री को सीबीआई जांच की घोषणा करनी चाहिए.

सत्ता के संरक्षण में हो रही घटनाएं : भूपेश बघेल

इससे पहले स्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, रायपुर में ही चार बार गोलियां चल चुकी है. गैंगस्टर प्रदेश में आ रहे हैं. गैंगस्टर के शूटर फ़ायरिंग कर रहे हैं. लूट डकैती, चाकूबाज़ी की घटनाएं बढ़ गई है. रायगढ़ में देसी कट्टे के दम पर लूटपाट हो रही है. व्यापारियों-उद्योगपतियों को धमकाया जा रहा है. गाय की मुंडी काटकर लटकाया जा रहा है. मॉब लिंचिंग हो रही है. सत्ता के संरक्षण में घटना हो रही है. सिर्फ पता पूछने पर एक आदिवासी लड़के की राजधानी में हत्या कर दी गई.

भूपेश बघेल ने कहा, मारवाही में दिनदहाड़े एक युवती की हत्या कर दी गई. पूरा पुलिस महकमा किसी और काम में लग गया है. पहले ट्रांसफ़र होता है फिर उसे रुकवाया जाता है. पूरे प्रदेश में साइबर क्राइम में बढ़ोतरी हो रही है. आपराधिक मामलों में छत्तीसगढ़ की रैंकिंग बढ़ती जा रही है. अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. मादक पदार्थों का मुख्य अड्डा छत्तीसगढ़ बन गया है. राज्य के तस्करों का सीधा संबंध ओड़िशा के गांजा तस्करों से हो गया है.

कांग्रेस सरकार के 6 माह में नहीं हुई इतनी घटनाएं : चरणदास महंत

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा, साय सरकार में 6 महीने में 562 हत्या हुई है. चोरी, दुष्कर्म, ठगी, तस्करी सभी अपराधों को जोड़कर 6 महीने के भीतर 12458 घटनाएं हुई है. इसमें केवल 8307 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. क्या एक दुष्कर्म के लिए एक दोषी नहीं मिला. अब इसको पुलिस का संरक्षण मिल रहा है तो आप लोगों को तकलीफ हो रही है. इन बातों को सुनकर आप ग्राहयता के लिए तैयार नहीं होंगे तो हम कब अपनी बात रखेंगे. आप अब हमारी बात सुनकर इसे स्वीकार कर लिए, बाकी बात हम विस्तार से रखेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, भूपेश बघेल की सरकार में ऐसा कभी नहीं हुआ कि 6 महीने में इतनी घटनाएं सामने आई हो.

अपराध के मामले में दूसरे राज्यों से आगे निकल गया छत्तीसगढ़ : लखमा

स्थगन ग्राह्ता पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने कहा, 7 महीने में ही विष्णुदेव साय सरकार फेल हो गई है. 7 महीने में कानून व्यवस्था इतनी खराब हो गई कि छत्तीसगढ़ अपराध के मामले में बिहार और यूपी जैसे राज्य से आगे निकल गया है. दूसरे राज्य के अपराधी गोलीकांड करके फरार हो जाते हैं. भाजपा की सरकार जब आती है, किसान, आदिवासी जेल भेजे जाते हैं. राजधानी में पैदल चलने वाली महिलाएं सुरक्षित नहीं है. आदिवासी छात्र की हत्या राजधानी में हो जाती है. भाजपा सरकार में सलवा जुडूम के नाम पर लाखों आदिवासी विस्थापित हो गए. हमारे नवजवान गृहमंत्री से कहना चाहेंगे कि बस्तर में शांति हो, लेकिन बस्तर में ऐसा हो नहीं रहा है.

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा, रायगढ़ में हरि नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रायगढ़ में एक पत्रकार को पीटा गया. उसका बयान तक पुलिस दर्ज नहीं करती. एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग करने पर भी पुलिस की हिम्मत नहीं होती कि एफ़आईआर दर्ज कर लिया जाए. पुलिस की धमक होनी चाहिए. पुलिस का इकबाल होना चाहिए.

कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि दो-चार नाम वो भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम लेकर गिनाने से पूर्व में और अभी अपराध कम हो गया ये कहना गलत है. संख्या तो हजारों अपराधों की है. कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि घटना जो घटी उसमें एफआईआर धारा कम जोड़ी जा रही है, कहीं-कहीं छोटी घटनाओं में धाराएं बढ़ा दी जा रही है.

RSS और अंग्रेज जमाने की बात पर जमकर हुई बहस

स्थगन ग्राह्ता पर चर्चा के दौरान आरएसएस और अंग्रेज जमाने की बात होने लगी. गृहमंत्री ने कहा, कांग्रेस का कार्यालय अंग्रेजों का कार्यालय रहा है. मंत्री के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति की. बघेल ने कहा कि ऐसा कहना अनुचित है और अपमानजनक है. इस दौरान उमेश पटेल ने कहा कि आरएसएस के कार्यालय में आज तिरंगा झंडा नहीं फहराया गया. उमेश पटेल की इस टिप्पणी के बाद पक्ष और विपक्ष के बीज जमकर बहस और नारेबाजी हुई. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि एक भी कांग्रेस का सदस्य आजादी की लड़ाई में शहीद नहीं हुआ. इस बयान पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने माफी मांगने की मांग की.