Dhamtari Breaking : जटिल ऑपरेशन करके युवक के शरीर से निकाला गया गर्भाशय


Dhamtari Breaking :  धमतरी / धरती के भगवान कहे जाने वाले के द्वारा जटिल ऑपरेशन कर युवक के शरीर से महिलाओं मे पाये जाने वाला अंग गर्भाशय को बाहर निकल गया । यह सनसनी मामला धमतरी शहर के उपाध्याय नर्सिंग का है नर्सिंग होम के संचालक डॉ रोशन उपाध्याय द्वारा किया गया ऑपरेशन है डॉ.रोशन परिचय के मोहताज़ नहीं है !

सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले डॉक्टर रोशन उपाध्याय को धमतरी शहर के हर शख्स जानता है पहचानता है मामला विगत दिनों 25 /9/ 2023 का है कांकेर जिला से एक युवक पेट दर्द की शिकायत को लेकर अपने परिजनों के साथ उपचार हेतु उपाध्याय नर्सिंग होम आए थे । युवक के द्वारा बताया गया कि उसके दाऐं जांघ पर सुजन तथा पेट में तेज दर्द होना बताया गया ।

Dhamtari Breaking : डॉक्टर रोशन उपाध्याय द्वारा जांच उपरांत परिजन को बताया की हर्निया फंसा हुआ है तथा पुरुषों के जनन अंग में पाए जाने वाला अंडकोष अनुपस्थित है । तथा डॉक्टर रोशन उपाध्याय द्वारा परिजनों को सलाह दी गई की उक्त युवक की ऑपरेशन जरूरी है । जब युवक का ऑपरेशन किया जा रहा था । तब डॉक्टर रोशन उपाध्याय को यह नजर आया कि महिलाओं में पाये जाने वाला दुर्लभ अंग गर्भाशय व नसबंदी नली थी ( Uterus with Cervix with Bilateral Fallopin Tubes) के पेट में दिखाई पडा।

तथा अण्डकोष पेट के दहने तरफ है। यह बात सुनकर परिजन घोर आश्चर्य चकित हो गए चूंकि बहुत ही दुर्लभ मामला था । तुरंत मरीज के परिजनों को ऑपरेशन कक्ष में बुलाया गया। और पूरी वस्तु स्थिति से की जानकारी दी गई। एवं परिजनों को सब अंग दिखाये गये ।उनकी अनुमति के बाद जटिल प्रक्रिया से युवक के पेट के अंदर स्थित गर्भाशय व नली को ऑपरेशन करके बहार निकाला गया ।

इस बीमारी को मेडिकल की भाषा में , ( PMDS ) ( PERSISTENT MULLERIAN DUCT SYNDROME )कहते हैं । डॉ रोशन उपाध्याय ने बताया कि। यह जींस में परिवर्तन की वजह से पुरुषों का जननअंग बाह्य रूप से समान होता है परंतु पेट के अंदर स्त्री के गर्भाशय, नली, अंडाणु , पाए जाते हैं । उन्होंने आगे यह भी बताया कि अभी तक पूरे विश्व में लगभग 300 केस की पुष्टि की जा चुकी है। धमतरी और बस्तर का यह पहला मामला है। तथा संभवत छत्तीसगढ़ का भी पहला मामला हो सकता है। ऑपरेशन के बाद युवक पूरी तरह समान्य है युवक को ( ENDOCRINOLOGIST ) जांच की सलाह दी गई है।

Dhamtari Breaking : आगे चर्चा में उन्होंने इस बीमारी को पहचान की कुछ प्रमुख बातें बताई

जिसमें प्रमुखता से

(1)बच्चों के जन्म के पश्चात उसके अंडकोष में गोली का नहीं पाया जाना
(2) जांघ के हिस्से में सुजन
(3)वयस्क होने के बाद बांझपनइसके दुष्परिणाम के बारे में भी प्रकाश डाला गया

(1)हर्निया का फस जाना
(2)बांझपन
(3)वृषाणु का कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी, संभावना
जांच संबंधी जानकारी दी कि मरीज को पहले जांच सोनोग्राफी,M.R.I. फिर ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई।

उक्त ऑपरेशन मे अनुभवी डॉक्टरों की टीम शामिल हुये जिसमें प्रमुख तौर से डॉक्टर रोशन उपाध्याय डॉक्टर रश्मि उपाध्याय डॉक्टर प्रदीप देवांगन डॉक्टर मुकेश मार्टिन उपस्थित थे। धमतरी और बस्तर के यह केस पहला है संभवतः छत्तीसगढ़ में भी पहला केस है !