बीएम शाह हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्टाफ ने ली 100 फीसदी मतदान की शपथ


भिलाई। बीएम शाह  हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ जय तिवारी ने 7 मई को होने जा रहे तीसरे चरण के चुनाव  मे स्टाफ को मतदान करने की शपथ दिलाई हैl डॉ. अरुण मिश्रा (डायरेक्टर ऑपरेशनस) ने कहा कि  सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेना चाहिए। चुनाव में हर मतदाता अपने मत द्वारा चुनें सही उम्मीदवार।

डॉ अरुण मिश्रा के अनुसार मतदान से हमें देश की दिशा तय करने का अवसर मिलता है । हम एक मतदाता के रूप में ऐसे प्रत्याशी को चुनें, जो हमारी समस्याओं का पूरा ध्यान रखें, उनका निराकरण करवा सके। सरकार द्वारा हमें मतदान करने के लिए छुट्टी भी दी जाती है। इसका उपयोग हम केवल मतदान के लिए ही करें, क्योंकि देश का नेतृत्व सही होगा, तभी हमारा जीवन भी सही रह पाएगा। हमें अपने आसपास के देशों की स्थिति को भी देखनी चाहिए, जहां पर लोगों को मतदान में भाग लेने तक का अवसर नहीं दिया जाता।

डॉ जय तिवारी ने कहा कि हमारे देश में पूरी स्वतंत्रता है, कि कौन किसे अपना मत देगा। यह स्वयं तय करें। लोगों को भी जागरुक करें और उन्हें मतदान के लिए संभव हो तो अपने साथ ले जाएं, क्योंकि देश रहेगा तो हम रहेंगे। मतदान जैसा महापर्व पांच साल में एक बार आया करता है। इसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।इस दौरान मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ राहुल सिंह, चेस्ट फिजिशियन डॉ. तन्मय जैन, एनेस्थेटिक डॉक्टर पवन देशमुख, डॉ राहुल मिश्रा डॉ. दिनेश, सीईओ श्री विमल एवं हॉस्पिटल की सभी टीम मौजूद रही।