डीयू ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ाई, 3 मई तक अंतिम अवसर

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा आगामी मई-जून में आयोजित होने वाली समस्त सेमेस्टर परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 03 मई शाम 05ः00 बजे तक बढा दी गई है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप एवं परीक्षा उपकुलसचिव डाॅ. राजमणि पटेल ने सयुक्त रूप से बताया की पूर्व में परीक्षा आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल निर्धारित थी।

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा आगामी मई-जून में आयोजित होने वाली समस्त सेमेस्टर परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 03 मई शाम 05ः00 बजे तक बढा दी गई है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप एवं परीक्षा उपकुलसचिव डाॅ. राजमणि पटेल ने सयुक्त रूप से बताया की पूर्व में परीक्षा आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल निर्धारित थी। परन्तु अनेक छात्र-छात्राएं किसी कारणवष परीक्षा फार्म नही भर पाये थें। ऐसे विद्यार्थियों एवं उनके पालकों का एक प्रतिनिधि मंडल में कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा से मिला। प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर तथा विद्यार्थियों की समस्या का संज्ञान लेते हुए कुलपति डाॅ. पल्टा ने इस संबंध में चर्चा करने हेतु तत्काल अधिकारियों की बैठक बुलाई तथा 500 रूपये विलंब शुल्क के साथ 03 मई की शाम 05ः00 बजे तक सेमेस्टर परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करवाने के निर्देश दिए कुलपति डाॅ. पल्टा ने प्रतिनिधि मंडल से कहा की वे तत्काल परीक्षा आवेदन पत्र जमा करें जिससे उनकी कोई प्रायोगिक परीक्षा न छुटे क्योकि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 01 मई से 15 मई तक सभी महाविद्यालयों को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश प्रसारित किए जा चुके है।