स्वामी आत्मानंद विद्यालय तीतुरडीह पहुंची दुर्ग पुलिस, स्कूली बच्चों को दी सड़क व साइबर सुरक्षा की जानकारी


दुर्ग। राष्ट्रिय सड़क सुरक्षा माह व साइबर सुरक्षा प्रहरी कार्यक्रम के तहत शनिवार को तीतुरडीह स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में दुर्ग पुलिस पहुंची। यातायात डीएसपी सतीष ठाकुर व सायबर एक्सपर्ट संकल्प राय इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रहे। डीएसपी सतीश ठाकुर ने जहां सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी वहीं संकल्प राय ने सायबर सुरक्षा के लिए आपनाई जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया।

दुर्ग पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा विद्यालय के शिक्षको व विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा व साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स दिए गये। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने स्कूली बच्चों को हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने के फायदे, यातायत के प्रकार, दुर्घटना के कारण, दुर्घटना रोकने के तरीके व दुर्घटना के दौरान गुड सेमेरिटन के कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को सडक में चलते वक़्त पूरी सावधानी बरतने कहा तथा मोबाइल का प्रयोग ना करने की जानकरी दी। साथ ही साथ उन्होंने बच्चो को अपने ही अंदाज़ में ए, बी, सी, डी सिखाई व अभिभावकों को भी प्रेरित करने की बात कही तथा बच्चो के मध्य विभिन्न कविताएं भी प्रस्तुत की।

साइबर एक्सपर्ट डॉ. संकल्प राय ने बच्चो को सोशल मीडिया के इस्तेमाल व विभिन्न गेम्स खेलने के दौरान सावधानी बरतने की हिदायत दी। उन्होंने युपीआई लेनदेन के दौरान सावधानी बरतने व फोन कॉल्स एवं मैसेजेस के द्वारा मिलने वाले लुभावने ऑफर्स से बचने की हिदायत दी। इस दौरान बच्चों ने अधिकारियों क समक्ष विभिन्न यातायत के चिन्हों की जानकारी देते हुए नाटक की प्रस्तुति दी। नाटक की प्रशंसा करते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा तैयारी करवाने वाले शिक्षिकाओ स्वीटी वर्मा तथा इबरत आफरीन को सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा प्राचार्या प्रेमलता तिवारी ने की। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक एएसआई राजमणि सिंह, साइबर एक्सपर्ट आकांक्षा. वार्ड 21 के पार्षद अरुण सिंह व विद्यालय के हेड मास्टर पंकज साहू, नुसरत फातिमा, शैलेश पृथ्वानी, सुखदीप सिंग भट्टी, पवन यादव, घनश्याम पटेल, यामिनी वर्मा, किशोर कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।