Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। दुर्ग पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने जिले में पिछले कुछ दिनों में गुम मोबाइलों को खोज निकाला है। एसीसीयू ने 170 मोबाइल खोज निकाले हैं जिन्हें सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर -6 में एसपी जितेन्द्र शुक्ला उनके असली मालिकों को लौटाया जा राह है।
पिछले कुछ माह में दुर्ग जिले के विभिन्न थानों में मोबाइल गुम होने की कई शिकायतें दर्ज हुई। इसे देखते हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला पे प्रभारी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट दुर्ग निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय एवं थाना प्रभारी खुर्सीपार के नेतृत्व में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को गुम हुये मोबाईलों को खोजकर संबंधित मोबाईल स्वामियों को वितरण करने के लिए लगाया गया। इसी कर्म में वर्ष 2023-2024 के गुम हुए मोबाइलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चला कर मेहनत एवं लगन से एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम द्वारा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 170 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईलों, जुमला कीमती तकरीबन 35 लाख रुपए को बरामद किया। जिसे संबंधित आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही। दुर्ग पुलिस के सोशल एकाउन्ट (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर) पर बरामद मोबाईल के IMEI नंबरों की लिस्ट अपलोड की जायेगी, जिससे मिलान कर संबंधित मोबाईल स्वामी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट, कार्यालय सेक्टर 3 भिलाई से अपना मोबाईल प्राप्त कर सकते है।