दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने बनाई शॉर्ट फिल्म हॉटसीट, यातायात नियमों के साथ देती है यह संदेश


भिलाई। यातायात नियमों के प्रति जागरुकता के लिए दुर्ग पुलिस के यातायात विभाग द्वारा हॉटसीट नाम से एक शॉर्ट फिल्म बनाया गया है। एसपी राम गोपाल गर्ग के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने दिए गए। इसी के परिपालन में डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर व सदानंद विंध्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस लगातार विभिन्न यातायात जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। इसी कड़ी में यह शॉर्ट मूवी बनाई गई है। फिल्म के जरिए नशा कर वाहन न चलाने का संदेश दिया गया है।

इस शॉर्ट फिल्म की स्क्रिप्ट डीएसपी सतीश ठाकुर एवं सदानंद विंध्यराज ने लिखी है। इसमें बताया गया है कि पांच दोस्त कार से घूमते हुए पार्टी करने एक दोस्त के फार्म हाउस में जाते हैं। वहां पार्टी शुरू होने से पहले एक पर्ची निकाली जाती है और पर्ची में जिसका नाम लिखा होता है वह शराब का सेवन नहीं करता। फिल्म में दिखाया गया कि पार्टी के बाद शराब नहीं पीने वाले युवक द्वारा बाकी सभी को बारी बारी घर छोड़ने के बाद खुद अपने घर सही सलामत पहुंचता है। शॉर्ट फिल्म के माध्यम से यह बताया गया है कि शराब का सेवन कर कभी भी वाहन नहीं चलाना चाहिए। दुर्ग एसपी राम गोपाल गर्ग ने भी लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें।

यह है शॉर्ट फिल्म का लिंक

https://www.facebook.com/share/v/V2FRi8MqcZezXCnw/?mibextid=qi2Omg