LPG की E-KYC : गैस ऐजेंसी में लंबी लाइन से छुटकारा, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन केवाईसी


भिलाई। विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में एलपीजी के दाम घटाने का वादा किया था। छत्तीसगढ़ में लोगों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की गई। अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है और 500 रुपए में सिलेंडर पाने के लिए लोगों के बीच ई-केवाईसी की होड़ लग गई है। सरकार ने 500 रुपए में सिलेंडर पाने के लिए ऐजेंसी में जाकर ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए गैस एजेंसियों में लंबी लाइने लग रही है। यहां हम आपकों को बता रहे हैं कि बिना एजेंसी गए भी आप घर बैठे अपना केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।

गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए आधार प्रमाणीकरण (ई-केवाईसी) अनिवार्य है। दरअसल केवाईसी इसलिए भी जरूरी ताकि वास्तिविक उपभोक्ताओं का पता चल सके। सरकार ने बड़ी संख्या में उज्ज्वला के कनेक्शन बांटे हैं जिनमें से कई कनेक्शन ऐसे भी हैं जो रिफिलिंग नहीं करा रहे हैं। यही सामान्य कनेक्शन भी ऐसे हैं जो साल साल भर से रिफीलिंग नहीं हुए हैं। सरकार ने स्प्ष्ट किया है कि आधार प्रमाणीकरण नहीं कराने पर आगामी समय में गैस कनेक्शन को अवैध घोषित किया जा सकता है। गैस उपभोक्ताओं को संबंधित एजेंसी पर जाकर आधार प्रमाणीकरण कराना होगा। वास्तविक उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के लिए सरकार ने तेल कंपनियों से उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कराने को कहा है। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तय की है।

कंपनियों ने लॉन्च किया है ऐप
पेट्रोलियम कंपनियों ने इसके लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। भारत पेट्रोलियम द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए हेलो बीपीसीएल के नाम से ऐप लॉन्च किया है। इसी प्रकार इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने भी अपना ऐप लॉन्च कर दिया। गूगल प्ले पर हेलो बीपीसीएल को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप डाउनलोड करने के बाद 6 स्टेप में आप अपना ई केवाईसी कंपलीट कर सकते हैं।

आसानी से कर सकते हैं ई-केवाईसी
भारत गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर प्रगति गैस एजेंसी के संचालक संजय शर्मा ने बताया कि ई-केवाईसी के लिए गैस एजेंसी के पहुंचकर लंबी लाइन लगने की आवश्यकता नहीं है। हैलो बीपीसीएल ऐप के जरिए घर बैठे आसानी से ई-केवाईसी की जा सकती है। इसके लिए ऐप डाउनलोड कर इंस्ट्रक्शन फॉलो करना होगा। इससे लोगों का समय भी बचेगा और एजेंसी में लंबी लाइन से भी छुटकारा मिलेगा।

  • यदि आप भारत गैस के उपभोक्ता हैं तों सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से हेलो बीपीसीएल ऐप डाउनलोड करें।  
  • इसके बाद ऐप ओपन करें और प्रोग्राम पर जाएं। यहां गैस बुकिंग के लिए पेमेंट पर क्लिक करें।
  • पेमेंट पर क्लिक करते हुए जो पेज सामने होगा उसमें एक ऑप्शन कंप्लीट केवाईसी का दिया होगा।
  • कंप्लीट केवाईसी पर क्लिक करते ही आपको रजिस्टर्ड मोबइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी जिसे वेरीफाई करें।
  • ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आधार वेरीफिकेशन के लिए uidai एप डाउनलोड करें और फेस आईडी कन्फर्म करानी होगी।
  • जैसे ही फेस आईडी कन्फर्म होगी आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।