Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Election Commission : रायपुर। चुनाव आयोग की नाराजगी के बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शराब रखने और ट्रांसपोर्ट कर बेचने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने ताबड़ तोड़ कार्यवाही कर राज्य के बॉर्डर एरिया में बीतें 48 घण्टों में 191 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ के आबकारी आयुक्त जनक प्रसाद पाठक ने बताया कि 26 और 27 अगस्त को आबकारी विभाग ने राज्य के बॉर्डर जिलों में 31 जगहों पर चेक पॉइंट लगाया। वहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच करने पर करीब 16 लाख रुपए की 2400 लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया हैं।
Election Commission : इस कार्रवाई में 191 लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है। इसके अलावा ट्रकों की भी जांच में 37 हजार किलो अवैध महुवा जब्त किया गया है।
Election Commission : बता दें कि आबकारी विभाग अवैध शराब बिक्री की जानकारी देने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी 14405 जारी किया है। जिसमें शराब दुकानों और अवैध बेचने वालों की शिकायत लोग कर सकते हैं।